
- देवरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाभी को किया लहूलुहान
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती के घर का ताला तोड़ रहे देवरों और ससुर को मना करना महंगा पड़ गया। देवरों ने युवती के मना करने पर कुल्हाड़ी से हमलावर होते हुए युवती को घायल कर लहूलुहान कर दिया और युवती के पति के साथ भी मारपीट की। लहूलुहान युवती ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत अमदेवा गांव में गुरुवार को एक युवती के घर का ताला तोड़ रहे उसके देवरों और ससुर को मना करने पर युवती के पति और युवती को महंगा पड़ गया।

गांव निवासी युवती बेबी सोनी पत्नी भानु प्रताप सोनी ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गुरुवार को उसके दो देवर शनि प्रसाद सोनी व अर्कमणि सोनी पुत्रगण कीर्तन प्रसाद तथा ससुर कीर्तन प्रसाद सोनी बेबी सोनी के मकान में लगे ताले को तोड़ रहे थे । बेबी सोनी और इनके पति भानु प्रताप सोनी ने जब इसका विरोध किया तो बेबी के देवरों शनि प्रसाद और अर्कमणि हमलावर हो गए और बेबी के पति को मारने पीटने लगे। पति को पिटता देख जब बेबी सोनी उसे बचाने दौड़ी तो इसी बीच शनि प्रसाद सोनी ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर लहूलुहान कर दिया और उसके साथ एवं उसके पति के साथ मारपीट की। बेबी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पीआर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज के सी यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।