
- सीओ,नगर कोतवाल,स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता
सुलतानपुर।जिले में अपराधियों व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों व कोतवाली पुलिस के बीच मुठभेड़ की बड़ी घटना सामने आयी है।मुठभेड़ के तार 15 अप्रैल को अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अमित गुप्ता को गोली मारकर लूट किये जाने से जुड़े है।
- पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र में घेराबंदी में कोतवाली नगर एवं स्वाट टीम को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाश आते दिखाई पड़े, जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया जिसमें कोतवाली नगर में तैनात सिपाही रोहित यादव घायल हो गया।जवाबी फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार बदमाश राहुल रंजीत कुमार मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा निवासी कोरोउन, धनपतगंज व सचिन जयसवाल उर्फ शशांक पुत्र विमल जयसवाल निवासी अयोध्या नगर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी और शुभम जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल निवासी धनपतगंज बाजार थाना धनपतगंज गोली लगने से घायल हो गया। सभी को उपचार हेतु पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा एक चाकू, 5 मोबाइल तथा अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।
- जिले में आपराधिक घटनाओं पर पुलिस का एक्शन
जिले में अपराधियों पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए होटल व्यवसाई के साथ लूटपाट करते हुए बदमाशो ने गोली मारने के मामले में फरार बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल किया है।घटना का के बाद से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त था।फिलहाल डीआईजी डॉ विपिन कुमार मिश्र पूरे घटना क्रम की मॉनिटरिंग करते रहे और आज लूट की घटना में गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।बदमाशों की धरपकड़ में सीओ व नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
