
पीसीएस में टॉपर रहे है सुल्तानपुर के नवागत एडीएम पंकज सिंह
अपने तैनाती जिलों में जनहित के मुद्दो को देते है शासन के अनुरूप प्राथमिकता।
जिले में रहे चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करते रहते है आकस्मिक निरीक्षण।
मीडिया से बोले जिले में खासतौर से नगर को दिलाई जाएगी जाम से निजात,तैयार की जा रही रूपरेखा।
सुल्तानपुर।प्रदेश के योगी सरकार में कुछ ही अफसर ऐसे है जो हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।नौकर शाही में अपनी अलग पहचान रखते है।उन्ही तेज तर्रार अफसरों में से एक है पंकज सिंह।जो सप्ताह भर पहले गैर जनपद से आकर एडीएम प्रशासन के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है।जहां भी तैनात रहे है कुछ अलग कर मीडिया की सुर्खियां बनने के साथ ही पब्लिक में भी पहचान बनाते रहे हैं।इस जिले में भी जाम समेत कई मुद्दों पर अफसरों को निर्देशित कर रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं.वैसे तो पंकज सिंह जिन जिलों में रहे है तेज तर्रार अफसरों में गिनती होती रही है।विशेष पहल कर लागू कराने के बाद पब्लिक में अपनी जगह बना लेते है।वही महकमों का समय समय पर निरीक्षण कर मातहतो को भी फटकार लगाने में पीछे नहीं रहते है।

पीसीएस परीक्षा 2013 में रही पंकज सिंह की पहली रैंक-
मऊ जनपद के मूल निवासी पंकज सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई इलाहाबाद के युनाइटेड कॉलेज से 2008 में पूरी करने के बाद 2012 में शियाट्स से एमटेक कर सिविल सेवा की तैयारी के लिएलोक प्रशासन और सामाजिक कार्य विषय से तैयारी शुरू कर दी। पंकज ने पहले प्रयास में ही यूपी पीसीएस 2013 को टॉप करते हुए पहली रैंक हासिल कर लिए।वे बैच 2015 के डिप्टी कलेक्टर बन गए। पंकज ने बताया कि एमटेक पूरा कर उन्होंने कुछ दिन शियाट्स में अध्यापन कार्य भी किया। पंकज ने इंजीनियरिंग नहीं बल्कि मानविकी के विषय को लेकर तैयारी के सवाल पर उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के सूत्रों का उपयोग मानविकी के विषयों में करके सफलता पा लिया था।वे एसडीएम के रूप में अयोध्या,अंबेडकर नगर,बाराबंकी में तैनात रहे है। लखनऊ के नगर निगम में अपर आयुक्त के रूप में काफी दिनों तक रहे।
इस दौरान करीब 40हजार घरों को टैक्स बकाया में नोटिस दिलाई जो चर्चा में रही।बाराबंकी में एक हास्पिटल को सील करा दिए थे।अयोध्या के एक बेसिक का निरीक्षण व नौनिहालों के साथ जमीन पर बैठ कर मिड डे मील भी चखे थे।सोशल,जनहित आदि के मुद्दो पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।