Wednesday, July 16, 2025
Light
Dark

पंo राम केदार राम किशोर त्रिपाठी महाविद्यालय शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्व पल्ली राधा कृष्णनन

शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्व पल्ली राधा कृष्णन

पंo राम केदार राम किशोर त्रिपाठी महाविद्यालय रवनिया पश्चिम सुल्तानपुर में हुआ भव्य अयोजन

सुल्तानपुर। गुरु की महिमा अद्वितीय है।बिना इनके ज्ञान संभव ही नहीं हैं। डॉo सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना गौरव की बात है।
ये बाते कालेज में बतौर अतिथि डा. शैलेंद्र त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कही।इसके पहले डा. त्रिपाठी ने राधा कृष्णन की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किए।

महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को डायरी ,पुस्तक, पेन एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इंद्रमणि शुक्ल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सीतू मिश्रा, डॉ हेमलता तिवारी, शरद पाठक, प्रभास मिश्र, विनोद पांडेय, मुकेश तिवारी, विवेक वर्मा, राजेंद्र यादव, सुरेश यादव, धीरज मौर्य, मो अनीस, वंदना यादव, प्रिया मिश्रा, प्रतिभा, कविता यादव, सूर्यमणि यादव, लवकुश यादव, शिवबहादुर, सुधांशु आदि लोग मौजूद रहे।