Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

KNIPSS इंजीनियरिंग संकाय में “संविधान दिवस” के अवसर पर शपथ ग्रहण का हुआ आयोजन

  • कमला नेहरू संस्थान में मनाया गया संविधान दिवस

सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में संविधान दिवस के अवसर पर शपथग्रहण का आयोजन किया गया | इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधि संकाय के प्रधानाचार्य प्रो. ( डा.) बी. पी. सिंह ने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और संविधान का सदैव पालन करने हेतु प्रेरित किया |

संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में संविधान के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि प्रो. ( डा.) बी. पी. सिंह जी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया

संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से सदैव संविधान का पालन करने को कहा | शपथग्रहण कार्यक्रम के अंत में संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं शहर विधायक विनोद सिंह ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम को प्रेरक बताया | कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष ए के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, संजय सोनकर तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे |