
जगदीशपुर ब्लॉक पर कई दशकों से एक ही परिवार का दबदबा
लखनऊ/अमेठी।नीति आयोग ने एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है। मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जमुनहा ब्लॉक ने समग्र शीर्ष स्थान हासिल किया।वही उत्तर भारत जोन में हरदोई के संडीला ब्लॉक को नंबर 1 और अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक को नंबर 2 पर आने पर बधाई!
सीएम योगी ने दी,X पर पोस्ट करके दी बधाई
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आने के लिए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जमुनहा ब्लॉक को सीएम योगी ने बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में हरदोई के संडीला ब्लॉक को नंबर-1 और अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक को उत्तरी भारत क्षेत्र में नंबर-2 स्थान मिलने पर भी बधाई दी है।
उन्होंने कहा, यह उपलब्धि यहां के अनुशासित लोगों और प्रशासन की लगन और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में नया उत्तर प्रदेश समृद्धि की ओर अग्रसर है।
जगदीशपुर ब्लॉक पर एक ही परिवार का रहता है दबदबा
अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक को उत्तरी भारत क्षेत्र में नंबर-2 स्थान मिलने पर नीति आयोग ने एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) डेल्टा रैंकिंग दूसरा स्थान मिलने पर ब्लॉक क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।अगर जगदीशपुर ब्लॉक के इतिहास पर नजर डाले तो पिछले कई दशकों से एक ही परिवार का कब्जा रहता है।जिसमे एक बार राजेश विक्रम सिंह व लगातार 04 बार से उनकी धर्म पत्नी अंजलि सिंह निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होती आ रही है।जिसका नतीजा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो,शौच मुक्त भारत,प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, शिक्षा के साथ ही पेंशन योजना को भी हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जारी है।

इसी का नतीजा है कि एक परिवार में ही कई दशकों से ब्लॉक प्रमुख का पद काबिज है।इतना ही नही इसी परिवार में युवा चेहरे विशाल विक्रम सिंह जिला पंचायत सदस्य है।यही नही अभिषेक विक्रम सिंह निर्विरोध प्रधान भी है।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है क्षेत्र में लोकप्रियता के नाते जनता का प्यार व स्नेह मिलता चला आ रहा है।

क्या है आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम ?
वर्ष 2018 में, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस पहल का उद्देश्य देश के 112 पिछड़े जिलों के विकास था। इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निर्धारित संकेतकों पर कार्य करते हुए, उन जिलों के नागरिकों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने का लक्ष्य निर्धारित गया है। इसी तर्ज पर, वर्ष 2023 में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसके तहत देशभर के 500 ब्लॉकों को शामिल किया गया है। इन दोनों कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है