Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में निषाद समाज का अल्टीमेटम:-हमने पार की थी भगवान राम की नैया, उत्पीड़न बंद न हुआ तो डुबो देंगे योगी सरकार की नैया…

  • भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलित हुए प्रदर्शनकारी निषादों का अल्टीमेटम,

सुल्तानपुर।अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलित हुए निषादों ने प्रदेश की योगी सरकार को प्रदर्शन के दौरान खुली चेतावनी दी है । संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि हमने भगवान राम की नैया को पार लगाया था। यदि हमारा उत्पीड़न बंद न हुआ तो हम बीजेपी की प्रदेश में स्थित योगी सरकार को डुबोने का काम करेंगे। बाध और मूंज कारोबार को जिला पंचायत के अधीन किए जाने के मुद्दे पर निषाद समुदाय कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

निषाद समुदाय के शुभचिंतकों द्वारा विशाल प्रदर्शन बुधवार को आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट में बैनर पोस्टर लेकर निषाद समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। इस दौरान जिला पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जबरन गलत ढंग से बाध मंडी परिसर का स्वामित्व जिला पंचायत को स्थानांतरण किए जाने को निषादों ने मुद्दा बनाया। निषादों ने कहा कि ऐसा कार्य करने वाले अधिकारी भ्रष्ट और शासन की गलत नीतियों को दर्शाने वाले हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन के दौरान आवाज बुलंद की। महिलाओं ने बैनर पोस्टर और तख्ती लेकर अपने आंदोलन की आवाज को तेज करने का आह्वान किया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक ने समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। उनकी मांग पर अपर मुख्य अधिकारी हरि ओम नारायण को मौके पर बुलाया गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के आने पर निषादों की समस्याओं के समाधान के बारे में अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। इस दौरान निषाद समुदाय के लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वार्ता किया। शीघ्र समस्या के समाधान के बाबत आश्वासन दिया गया है । लेकिन निषाद लगातार आंदोलित हैं।

  • हमने पार की थी भगवान राम की नैया,

नेता श्याम लाल ने कहा कि हमने भगवान राम को नाव से पार कराया था। हमारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। शासन और प्रशासन की तरफ से हमारी मांग पर सुनवाई करते हुए बाध मंडी को वापस संचालित नहीं किया गया तो हम आर-पार की लड़ाई करने को बाध्य होंगे। जैसे भगवान राम की नैया को पार लगाया था। उसी तरह शासन-प्रशासन की नाव के डूबने का भी काम करेंगे। चाहे वह योगी सरकार ही क्यों ना हो।