
- ताइक्वांडो संघ से चयनित हुए प्रणय शुक्ला
सुल्तानपुर।ऑल इंडिया साईं ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से सुल्तानपुर ताइक्वांडो संघ सचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी प्रणय चंद्र शुक्ला का निर्णायक के रूप में चयन किया गया है।ये आयोजन भारत एवं कोरिया के डिप्लोमेटिक संबंधों के सफलतम 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 से 26 फरवरी 2023 को होने जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों को 20 दिन के लिए कोरिया में कैंप आयोजित करके प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रणय चंद्र शुक्ला के चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव एवं जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप दुबे वरिष्ठ ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष प्रताप सिंह, अरविंद गौड़ आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।