Saturday, June 21, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अगुवाई ने 19वें दिन भी जारी रहा पौधरोपण…

सुल्तानपुर।नगरपालिका द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत 19वे दिन भी 40 पौधों का रोपण गभड़िया क्षेत्र में किया गया।।

पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पालिका द्वारा समस्त संस्थाओ के साथ मिलकर प्रतिदिन पौधरोपण का क्रम जारी है एवं अबतक 1000 से अधिक पौधें रोपें जा चुके है,, पूरे शहर को हरा भरा बनाने का लक्ष्य है।।सयुक्त सेवा समक्ति की पर्यावरण समन्यवक पल्लवी वर्मा जी ने कहा कि पालिका के साथ मिलकर सयुक्त सेवा समिति लगाए गए पौधों की देखभाल भी निरन्तर कर रही है।जो पौधे सूख रहे उन्हें बदलकर दूसरा लगाया जा रहा है।।

मंगलवार को अम्बे दल टीम की अगुवाई में पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित किया गया।।मौके पर डॉ सुधाकर सिंह, जहीर जैदी, यातायात प्रभारी राम निरंजन, सभासद मंगरु प्रजापति, पारितोष गुप्ता, प्रभाकर सक्सेना,अनुज अग्रहरि, पुनीत अग्रवाल ,अभिषेक श्रीवास्तव, शिवकुमार जायसवाल ,आशीष गुप्ता आदि अनेको लोग मौजूद रहे।