
- हत्या का कारण जानने में जुटी स्थानीय पुलिस
सुलतानपुर। जिले की जयसिंहपुर कोतवाली छात्र में लाठी-डंडों से पीट पीटकर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना की सूचना मिलते जिले के एसपी सोमेन बर्मा घटना स्थल का जायजा लिया व आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए है।
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक ओम प्रकाश सुबह कुछ लोगों के साथ शराब व गांजा पी रहे थे। आशंका है की इसी दौरान कहासुनी होने के कारण घटना हुई। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी विक्रांत व अन्य फरार हो गए है।हालांकि सच का क्या है, इसकी जानकारी आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही मिल सकेगी।

मामला बिरैता चौराहे पर मंगलवार की सुबह एक युवक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस छानबीन करने के साथ ही आरोपितों की तलाश में जुटी है। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के बिरैता गांव निवासी ओम प्रकाश वर्मा मंगलवार की सुबह घर से चौराहे के लिए निकले थे। करीब नौ बजे उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर बिरैता चौराहे पर स्थित एक पुराने मकान में खून से लथपथ पाया गया। घटना स्थल से लाठी और डंडा भी बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि ओमप्रकाश की पीट-पीटकर हत्या की गई है।घटना को अंजाम देने वाले लोग फरार हो गए। इस कारण यह जानकारी नहीं मिल सकी कि हमलावर कितने थे। उन्होंने क्यों घटना को अंजाम दिया।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के साथ ही अधिकारियों को सूचना दी।इस पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव के अलावा जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, गोसाईगंज गोसाईगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर अग्रिम करवाई की जाएगी। घटना में जो भी लोग शामिल थे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के घर में पत्नी के अलावा बेटी बबिता (18), पुत्र कौशल (16) और रितेश (14) हैं। अब तक परिवारजन ने किसी प्रकार की रंजिश होने की बात नहीं बताई है।