
- कुड़वार थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का नुक़सान..
- भण्ड़रा ग्रामसभा के मझारी व पूरे कालू पाठक के गेहूं में लगी आग,
सुल्तानपुर(रिपोर्ट-इन्द्रसेन दुबे,कुड़वार )।यूपी में लू हवाओं से अब नुकसान का सिलसिला जारी है।सुल्तानपुर जिले में तेज हवा के चलते आग लगने की लगातार खबरे सामने आ रही है।स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भण्ड़रा में दोपहर दो स्थानों पर अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक होने की खबर सामने आई है तो वही गाँव की बस्ती में आग लगने से गृहस्थी के साथ ही ट्यूबल में लगी केबल व सामान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।यही नही गौशाला में बधे गौवंश की जलकर मौत हो गई।दोनों जगहों पर अग्निशमन वाहन सूचना व घटना के घण्टो बाद भी नही पहुंच सके।मौके पर पहुंचे पुलिस दरोगा विकास गौतम व हमराहियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दोपहर ग्रामसभा भण्ड़रा के पूरे कालू पाठक गांव निवासी रामदत्त पाण्डेय, हेमंत शुक्ला के गेहूं के खेत के पास बाग से अचानक आग की लपक दिखाई पड़ी जब तक ग्रामीण पहुंच पाते तब तक आग गेहूं के खेत तक पहुंच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
- मझारी गांव में लगी कई मवेशी जिंदा जले
दूसरी घटना भण्ड़रा ग्राम सभा के मझारी गांव की है। दोपहर करीब डेढ़ बजे मझारी गांव निवासी बब्बन यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया।देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके चलते आस पास चार घरों की रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। गांव के लोग हैंडपंप से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लगभग एक घंटे बाद जिले से फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से बब्बन यादव, खुशियाल यादव, चंद्रिका प्रसाद शुक्ला,सुकई यादव, राम मूरत यादव के घर गृहस्थी का सामान जलकर पूरा राख हो गया। अगले महीने सुकई यादव बेटी की शादी थी। जिसके लिए रखे करीब दस हजार रुपए भी जल गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीण ने बताया कि सुकई यादव की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही भण्ड़रा ग्रामप्रधान सतई राम निषाद व हल्का लेखपाल शुशील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थाना पुलिस मौके पर आकर जांच पड़ताल की और आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ लगे रहे।