
- सुल्तानपुर में कमला नेहरू संस्थान के दर्जन भर छात्रों का हुआ जाब हेतु प्लेसमेंट
सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय में सोमवार को सूरत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने डिप्लोमा एवं बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 5 डिप्लोमा एवं 7 बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों का चयन हुआ l

कंपनी के एमडी रमेश मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनकी कंपनी परिवार के मॉडल पर कार्य करती है इसलिए छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगाl कंपनी के सीईओ विवेक मिश्रा,सीएफओ उत्पल मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मिश्रा, एचआर चाँदनी गुप्ता, बिलिंग इंजीनियर निशा जायसवाल, एवं डीके मिश्रा ने लिखित एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया।चयनित छात्रों को संस्थान के निदेशक डॉ सरब प्रीत सिंह, रत्नेश सिंह, सैनुदीन एवं राघवेंद्र त्रिपाठी ने बधाई दीl

इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक प्रदीप द्विवेदी एवं शुभ्रा उपाध्याय भी उपस्थित रहे।संस्थान के प्रबंधक एवं शहर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी। अंत में सूरत कंस्ट्रक्शन एवं केएनआईपीएस के बीच प्रतिवर्ष छात्रों को प्रशिक्षण देने तथा चयन करने हेतु एक एमओयू भी साइन किया गया।