Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में 02 माह बाद भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय अग्निकांड की नहीं पूरी हुई जांच,डीएम के आदेशों की BSA ने उड़ाया माखौल..

  • डायट व बीएसए दफ्तर से सटा हुआ कस्तूरबा आवसीय विद्यालय, फिर नही हुई पूरी जांच

सुल्तानपुर।पूरा दूबेपुर ब्लाक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है।यह विद्यालय नगर के डायट व बीएसए दफ्तर से सटा हुआ है।आवासीय विद्यालय में बच्चों की मौजूदगी में बताया जाता है कि 24मार्च को अचानक दिन में आग लग गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड व डीएम जसजीत कौर खुद तत्काल पहुंची थी।वही बीएसए बिना सूचना के लखनऊ के रास्ते में थी।कई घंटे बाद देर शाम विद्यालय पहुंची।यही नहीं तत्काल डीएम ने विभागीय जांच बीएसए को दिया।कई दिन तक कोई ज़बाब नही मिला तो फिर जब पूछा तो गोलमोल ज़बाब आया,ऐसे में कहीं हेरा फेरी के लिए अग्निकांड के सहारे दस्तावेजों को खाक करने की मंशा तो नही थी।

  • डीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

फिलहाल डीएम जसजीत कौर ने सच्चाई पता करने के लिए एसडीएम सदर, सीओ नगर,अग्निशमन अधिकारी,विद्युत सुरक्षा अधिकारी व बीएसए को नामित किया था।इसके बाद भी अभी तक जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है कब ज़बाब आएगा इसका पता नही है।ऐसे डीएम को अब कड़ा एक्शन लेना होगा, तभी टीम के अफसर जांच में तेजी लायेंगे।


नोट:-यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है।इसे दस्तक भारत न्यूज समाचार पत्र टीम ने संपादित नही किया है।