
- भीड़ को काबू करने में लगी पुलिस के छूटे पसीने
- ज्येष्ठ माह में हुई थी राम जी व हनुमानजी की मुलाकात
अयोध्या में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सरयू में स्नान कर हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन करने के लिए उमड पड़ी | भीड़ को काबू करने में लगी पुलिस के पसीने छूट गए। इस वर्ष ज्येष्ठ पर्व का विशेष महत्त्व है क्योकि सैकड़ो वर्षो के बाद ज्येष्ठ के पहले दिन तथा पुरे माह में 4 मंगलवार पड़ रहा है |
ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार के दिन अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर दर्शन के लिए श्रधालुओ की भारी संख्या अयोध्या पहुची सभी भक्तो ने पवित्र सरयू नदी में स्नान कर अयोध्या हनुमान गढ़ी सहित कनक भवन रामलला कभी दर्शन किया। वैसे तो अयोध्या में वर्ष भर भगवान बजरंग बली के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

हालत यह है कि भीड़ के चलते मुख्य बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बताते चलें कि भगवान श्रीराम के अपने धाम जाने के दौरान अयोध्या का राज हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमान जी को दे गए। इसी किले में रहकर हनुमान जी ने भक्तों की रक्षा की। यह सिद्ध पीठ पूरे विश्व के भक्तों की आस्था का केंद्र है। इसलिए अयोध्या ही नहीं आसपास के जिलों वह प्रदेशों के लोग मंगलवार को संकट मोचन हनुमान के दरबार में मत्था टेकते हैं।
- इस वर्ष ज्येष्ठ माह में हनुमानजी के दर्शन का विशेष महत्व
इस वर्ष ज्येष्ठ माह में भगवान के दर्शन और उनके पूजन का विशेष महत्व है। जिसके कारण धार्मिक नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। और पूरी अयोध्या भगावन श्री राम और हनुमान के जयकारे से गूंज उठी तथा अयोध्या में इस मौके पर श्रधालुओ के लिए भगवान के प्रसाद के लिए जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
- ज्येष्ठ माह में ही भगवान राम से हनुमान जी की हुई थी मुलाकात
शास्त्रों में बताया गया कि जेष्ठ माह में ही हनुमान जी पहली बार भगवान श्री राम से मुलाकात था। और माता सीता को लंका से वापस लाते समय भगवान राम हनुमान जी को भी अपने साथ लेकर अयोध्या पहुंचे थे। ऐसी मान्यता है कि आज भी हनुमान जी साक्षात अयोध्या में वास करते हैं। इसलिए जेष्ठ का मंगलवार अयोध्या के लिए बड़ा महत्व माना जाता है