
जेपीएसएस स्कूल ने धूमधाम से मनाया उड़ान कार्यक्रम वार्षिकोत्सव
कुड़वार,सुल्तानपुर।(इन्द्रसेन दुबे, संवाददाता)राष्ट्र का जो मंगल करे वही राम है। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं।प्रभु श्रीराम सभी का मंगल करें। उक्त बातें अयोध्या के दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बृजमोहन दास ने जय प्रभु शैक्षिक संस्थान के उड़ान कार्यक्रम में कही।




शुक्रवार को कुड़वार विकास खंड के उतमानपुर में जय प्रभु शैक्षिक संस्थान में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम उड़ान वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह लहूरी व कलान डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शशांक सिंह ने मां सरस्वती व श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप जलाकर शुरू किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ बीजेपी नेता राम चन्द्र मिश्रा व अयोध्या के दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर बृज मोहन दास व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पांडेय पधारे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्र,अर्जुन सिंह व उमर खां द्वारा किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्रा ने कहा कि बच्चों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई प्रशंसनीय, प्रेरणा दाई है। कार्यक्रम की तैयारी में जुटे टीचर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं।उन्होंने कहा कि बच्चों को वार्षिकोत्सव समारोह के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। श्री मिश्रा ने विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह लहूरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान किसी व्यक्ति विशेष का नहीं सभी का होता है। इस विद्यालय के बच्चों ने जो प्रतिभा प्रदर्शित की काबिले तारीफ है।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि जय प्रभु शैक्षिक शिक्षण संस्थान से शिक्षा अर्जित करने वाले बच्चे अनेकों क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप चाहे जिस क्षेत्र में मन लगाकर कार्य कर रहे हैं, सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी।

बिना गुरु शिक्षा के दुनिया मे कोई भी महान नही बन सकता-बृज मोहन दास
अयोध्या धाम से पधारे दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर बृज मोहन दास ने कहा कि आदिकाल गुरुकुल की परंपरा रही है।बिना गुरु की शिक्षा के कोई भी महान नहीं बन पाया है।प्रभु राम भी गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त किए थे।आज सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाना चाहिए।विद्यालय में ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास होता है।आज हर देशवासी चाहता है कि मेरा बच्चे में श्री राम जैसा गुण हो। लेकिन लोग अपने बच्चों को विदेश अमेरिका, लंदन भेजकर शिक्षा अर्जित करा रहे हैं। जो बच्चा विदेश अमेरिका और लंदन में शिक्षा अर्जित करेगा वहां का संस्कार पाएगा तो प्रभु श्रीराम जैसा गुण कहां से पाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को अपने भारत देश में ही शिक्षा अर्जित करना चाहिए। जिससे उसके भीतर अपनी संस्कृति, सभ्यता आएगी। आज हमारे देश में पले पढ़ें बच्चे अपने मां बाप का नाम रोशन कर रहे हैं।देश के बड़े बड़े पदों पर रहते हुए देश की उन्नति, विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। जो बच्चा जिस देश, समाज, परिवेश में रहता है,उसी तरह ढल जाता है। बच्चों की पहली नींव उनके माता पिता होते हैं। प्रोप्राइटर प्रखर सिंह व प्रिंसिपल एस के सिंह ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत,देशभक्ति के कार्यक्रम ,माटी को मां कहते है सहित नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माही सिंह को सम्मानित किया।वहीं विद्यालय के रंगोली कार्यक्रम व मिशन चंद्रयान कार्यक्रम में भागीदारी करने वालों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम में में उन्नति तिवारी,राज लक्ष्मी तिवारी,गार्गी,श्वेता, प्रियांशी,श्रेयांशी,जैनब बानो,आयुषी सहित कई बच्चों ने उड़ान वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान भाजपा नेता राम चंद्र मिश्रा,अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, मदन सिंह,सुशील तिवारी,यज्ञ प्रसाद सिंह,दयाराम यादव, लल्लन गुप्ता,शशिकांत तिवारी,अवधेश शर्मा,रत्नाकर शर्मा,अनंतराम चौरसिया,चंद्र शेखर पांडेय,मोंटी मिश्रा,नयन बहादुर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।