Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार: हर घर जल के तहत टंकी निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री

ठेकेदार घटिया ईट व सामग्री से पानी की टंकी और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा निर्माण,प्रधान ने की शिकायत

जयसिंहपुर, सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)हर घर जल पहुंचाने का प्रधानमंत्री का सपना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। जयसिंहपुर विकासखंड के बरूई गांव में ठेकेदार द्वारा घटिया ईट व सामग्री से पानी की टंकी और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधान ने एसडीएम से मामले की शिकायत की हैं।

जयसिंहपुर विकासखंड के बरूई गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और बाउंड्री वॉल का ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।

रात के अंधेरे में इसका निर्माण कराया जा रहा घटिया निर्माण

बरूई गांव के ग्राम प्रधान भगेलू निषाद ने एसडीएम जयसिंहपुर को लिखित शिकायत देते हुए बताया की ठेकेदार घटिया ईट व सामग्री से पानी की टंकी और बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे है। बढ़िया सामग्री से निर्माण कराए जाने की बात कहने पर ठेकेदार द्वारा मना कर दिया गया। रात के अंधेरे में इसका निर्माण कराया जा रहा है। मामले में ग्राम प्रधान ने एसडीएम से जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने मांग की है।एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार ने बताया की शिकायत मिली हैं। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।