
- केएनआईपीएसएस संस्थान पर हुआ आयोजन
सुलतानपुर।परिवार समाज के निर्माण की मूलभूत इकाई है और यह एक व्यक्ति के जीवन मे सर्वाधिक महत्व रखता है । कमला नेहरू भैतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में वनस्पति एवं जन्तु विज्ञान विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें ” बदलते परिवेश मे परिवारो की भूमिका एवं दायित्व विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 15 मई को अर्न्तराष्ट्रीय परिवार दिवस आईडीएफ मनाया जाता है।

- संस्कार के रूप में इतिहास का वर्तमान है,परिवार
जो भविष्य को वर्तमान में पालता है और जो संस्कार के रूप में इतिहास का वर्तमान है, उसे परिवार कहते हैं। यही इस दुनिया की कभी न खत्म होने वाली कहानी है। ये कहानी माता-पिता से शुरू होती है और पूरी दुनिया में कायम है। संकट और जंग के बावजूद परिवार ही वो संस्था है, जो पूरी दुनिया को बचाए हुए है।आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य अर्न्तराष्ट्रीय समुदाय के बीच परिवारिक संम्बंधो के महत्व को उजागर करना है ।सर्वे के अनुसार भारतीय परिवारों की मजबूती का कारण स्पष्ट रूप से नजर आया। पहले सर्वे में 43.3% लोगों का मानना है कि तमाम कामकाज और व्यस्तता के बावजूद वे अपने परिवार के साथ कम-से-कम तीन घंटे समय बिता लेते हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अर्न्तराष्ट्रीय परिवार दिवस आम जन मानस के बीच परिवारो से सम्बन्धित मुददो के बारे में जागरूकता को बढावा देने और संम्बंधो को प्रभावित करने वाले सामाजिक , आर्थिक और जनसांख्यिकीय कारको के बारे में समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करता है । इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ,पूर्व प्राचार्य प्रो.राधेश्याम सिंह , विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो.प्रवीण कुमार सिंह ,वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो मीनाक्षी पाण्डेय ,डॉ.शालिनी सिंह ,डॉ. मनोज कुमार,जन्तु विज्ञान विभाग की डॉ अर्चना यादव व रोहित वर्मा और अन्य कर्मचारियो ने सहयोग किया ।