Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सिर पर गैस सिलेंडर लादकर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी,बोले महगांई बेकाबू है,मोदी का जादू है ..

  • बीजेपी की लवर है मंहगाई डायन- अभिषेक
  • सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी, लगे पीएम मोदी मुर्दाबाद नारे।

सुल्तानपुर।गैस के बढ़ते दाम को।लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और मुख्य गेट पर सिलेंडर उठाकर बढ़ी महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने मुख्य गेट पर आवागमन बंद कर दिया। महिलाओं ने पोस्टर के साथ आवाहन किया है कि होली की गुझिया प्रधानमंत्री जी न फीकी करिए।

कलेक्ट्रेट का मुख्य रास्ता बंद होने से एडीएम एफआर बाहर लंबे समय तक इंतजार करते देखे गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकाल में आने वाली महंगाई डायन बीजेपी की लवर बन गई है। जिलाध्यक्ष के आवाहन पर कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेसियों का दल सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए निकला। बैनर पोस्टर के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क पर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य निखिलेश सरोज समेत अन्य महिला कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रही।

घरेलू गैस सिलेंडर के छोटे रिफिल लेकर प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे । जहां बड़ी महंगाई को मुद्दा बनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।बैनर पोस्टर लहराते हुए केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस दौरान एसडीम सदर सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ मोर्चा संभाल लिया। कांग्रेसियों के उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल काफी मुस्तैद कलेक्ट्रेट गेट के दोनों तरफ देखा गया। प्रमुख रूप से प्रदर्शन करने वालों में सभासद अमोल बाजपेई, राजदेव शुक्ला, दिनेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।