Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस..

सेमरी स्वास्थ्य केन्द्र पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) जयसिंहपुर तहसील के सेमरी बाजार कस्बे में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों और क्षेत्र की आशा बहुओं ने स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए ध्वजारोहण किया।

जयसिंहपुर तहसील व ब्लॉक के अंतर्गत सेमरी बाजार कस्बे में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ही परिसर में स्थित दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों ने आशा बहुओं और एएनएम के साथ मिलकर पहले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सभी ने मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्वजारोहण कर डॉ भीमराव आंबेडकर महात्मा गांधी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने देश की आज़ादी के लिये बलिदान हुए अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया।


इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनमोहन मिश्र,भृत्य अमित कुमार श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट लोकनाथ शुक्ला, एचबी दमयन्ती सिंह, एएनएम सीमा, राम विजय यादव एमटी 102,दुर्गेश कुमार मिश्र एमटी 108,पायलेट विजय तिवारी, आशा बहू मंजू देवी,रीता देवी,रानी जायसवाल, इंद्रावती, पूनम,किरन, पूनम शर्माव पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार के साथ सीतापती व सरस्वती शामिल रहे।