Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के यूपी समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी,मिली 160 करोड़ की अघोषित आय

  • यूपी के सुल्तानपुर जिले के विधानसभा चुनाव में निभाते महत्वपूर्ण भूमिका
  • मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में चल रही है छापेमारी
  • 160 करोड़ की अघोषित आय को आयकर विभाग के समक्ष किया सरेंडर,
  • मौके से बेनामी संपत्ति,हवाला आदि के सैकड़ों कागज मिले….
https://www.instagram.com/reel/ClJdtg7J9fw/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

IT Raid News: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के करीबी गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गुप्ता के क़रीबन 30 ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों का दावा है की यह छापेमारी बेमानी संपत्ति के संदर्भ में है. गणेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के सेक्रेटरी हुआ करते थे जब अबू आज़मी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष थे.यही नहीं यूपी विधानसभा चुनाव में भी अबु आज़मी समाजवादी पार्टी की तरफ से सुल्तानपुर जिले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसके साथ जिले की लम्भुआ विधानसभा में ताबड़तोड़ चुनावी सभाये करते नजर आते है

  • अलग-अलग शहरों में हुई छापेमारी

यह छापेमारी वहां हो रही है जहां पर अबू आज़मी का ऑफिस है. यह कमल मेंशन में हैं. इसी इमारत में अबू आज़मी का भी ऑफिस है. यह छापेमारी मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में चल रही है. आयकर विभाग ने विनायक निर्मल लिमिटेड पर भी छापेमारी की है. यह वाराणसी में स्थित एक कंपनी है जहां पर कथित तौर से आभा गुप्ता ने बड़ी मात्रा में बेमानी संपत्ति बनाई है. गौरतलब है कि इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.

https://www.instagram.com/p/ClIRd1mScup/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
  • कौन हैं अबू आजमी?

अबू कासिस आजमी मुंबई की मानखुद शिवजीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.और यूपी के आजमगढ़ के मूल निवासी है. उन्होंने तीन बार विधायक का चुनाव जीता है. उनकी गिनती महाराष्ट्र के अमीर उम्मीदवारों में होती है. वे समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष भी हैं. वे यूपी के दिवंगत पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं. मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. अबू आजमी को अक्सर न्यूज़ चैनलों पर समाजवादी पार्टी का पक्ष रखते हुए देखा-सुना जाता है. जानी मानी फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया अबू आजमी की बहू हैं. अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने आयशा टाकिया से शादी की है.