Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अटेवा ने सांसदों के द्वार पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत सौपा ज्ञापन….

कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर दिखी पुलिस

सुल्तानपुर।अटेवा के वार्षिक कार्यक्रम के क्रम में सांसद को उनके आवास पर घंटी बजाते हुए ज्ञापन देने के लिए सुल्तानपुर के पेंशनविहीन साथियों ने ज्ञापन सौंपा।अटेवा के बैनर तले दर्जनों लोग तिकोनिया पार्क में शाम 4 बजे एकत्रित हुए। जहां से जुलूस के रूप में सांसद आवास शास्त्री नगर तक जाना था।प्रशासन को पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी कि सांसद सुल्तानपुर को अटेवा द्वारा सांसदों के द्वार पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत ज्ञापन दिया जाएगा।लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की भव्यता को रोकने तथा सांसद को ज्ञापन देने के लिए केवल पांच सदस्यीय टीम की अनुमति दी जिससे पुलिस ने तिकोनिया पार्क को घेर रखा था।

जुलूस बाहर निकल कर सांसद जी से मिलने के लिए उत्साहित था। लेकिन तिकोनिया पार्क को पुलिस ने चारों ओर से घेरकर छावनी में बदल दिया था।नतीजतन सैकड़ों लोग पार्क के बाहर चारों ओर फैले हुए थे और इस इंतजार में थे कि अटेवा टीम का इशारा मिले और शांति से भनक दिए बिना कूच कर सांसद के आवास का घेराव किया जाए।लेकिन अटेवा ने अपने कार्य व्यवहार के संकल्प को ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु से सलाह पर विरोध प्रदर्शन और बहिष्कार को त्यागते हुए सांसद और प्रशासन की इच्छा का ही सम्मान करने का निर्णय लिया।अंत में पांच सदस्यीय अटेवा टीम ने नगर कोतवाल के साथ ही सांसद मेनका गांधी को ज्ञापन दिया और अटेवा स्मारिका भी भेंट की।अटेवा सुल्तानपुर सांसद सुल्तानपुर और प्रशासन के दृष्टिकोण की घोर निन्दा करता है और पेंशनविहीन आज के घृणित और निंदनीय कृत्य को आजीवन याद रखेगा। कार्यक्रम में संतोष यादव को कादीपुर तहसील प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा, जिलामंत्री मो. हसीब, जिला मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, जिलाकोषाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, जिला संरक्षक बृजेंद्र त्रिपाठी, कूरेभार संरक्षक अनिल श्रीवास्तव, संगठन मंत्री संजय सिंह, it सेल प्रभारी चंद्रपाल राजभर, सोसल मीडिया संदीप शर्मा, कुड़वार अध्यक्ष देशराज, मंत्री संदीप वर्मा, धनपतगंज अध्यक्ष अरविंद सिंह, मंत्री अनंत जायसवाल, जयसिंहपुर अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, दीपक सिंह , दोस्तपुर अध्यक्ष राम स्वारथ राजभर, कादीपुर अध्यक्ष अरुण सिंह, मंत्री राहुल मिश्रा, बल्दीराय अध्यक्ष हरी श्याम मौर्य, कमैचा से बृज कुमार भारती, कूरेभार से मंत्री राजेश, सुरेश यादव, मनोज मौर्य, फूल चंद्र, धनंजय, उपेंद्र सिंह, अनूप सिंह, विमलेश पांडेय, सुरेश सिंह, हीरालाल यादव, संतोष यादव, राहुल, अनिल, इत्यादि शिक्षकों के साथ कई तीन सौ से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित रहे।