
- वर्चुअल इनोवेशन कैम्प के माध्यम से छात्र कर सकते है बड़े दो कोर्स…
- यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेज के छात्र कर सकते है रेजिस्ट्रेशन…
Prayagraj:-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे है इन वर्गों के छात्रों के लिए एक इनोवेशन कोर्स लेकर आया है।यही नही यह वर्चुअल कैम्प बिल्कुल मुफ्त है और आपके करियर को नई उड़ान दे सकता है।जहा एक ओर आज के समय में जब पूरी दुनिया में इंटरनेट का प्रसार लगातार बढ़ता चला जा रहा है. हम सब पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो चुके हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल ने विश्व की प्रतिष्ठित कंपनी IBM (International Business Machine) से छात्रों के लिए इनोवेशन कैम्प आयोजित कराने का फैसला लिया है।

- IBM से मिलेगा छात्रों को डिजिटल एनालिटिक्स व एंटरप्रेन्योरशिप कैम्प का सर्टिफिकेट
डिजिटल एनालिटिक्स व एंटरप्रेन्योरशिप की डिमाण्ड भी लगातार बढती जा रही है. तो अगर आप भी डिजिटल एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो इलाहाबाद विश्विद्यालय द्वारा एनालिटिक्स व एंटरप्रेन्योरशिप सर्टिफिकेशन कैम्प में दाखिला के लिए नीचे दी गयी लिंक पर रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रहे रहे इन वर्गों के छात्रों को मिलेगा मौका
यदि आप विश्विद्यालय में BSC, Btech,MBA के छात्र है तो लिंक पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कर सकते है और राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।IBM कंपनी दो तरह के इनोवेशन कैम्प लेकर आ रही है जिसमे पहला कोर्स IBM SkillsBuild Entrepreneurship Innovation Camp आईबीएम स्किलबिल्ड एंटरप्रेन्योरशिप इनोवेशन कैंप 6 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक 1 सप्ताह के लिए वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है।जिसमें पूरे कैंप के दौरान, छात्र हमारे मास्टरक्लास और मेंटरिंग सत्रों के माध्यम से उद्यमिता और उद्यमी बनने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में बताया जाएगा।

- दूसरा कोर्स IBM SkillsBuild Data Analytics Innovation Camp
डेटा एनालिटिक्स इनोवेशन कैंप 13 फरवरी 2023 से शुरू होकर 25 फरवरी 2023 तक वर्चुअल रूप से 10 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। पूरे कैंप के दौरान, छात्र पायथन(Python), मशीन लर्निंग (Machine Learning)और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन (Data Visualization)का उपयोग करके डेटा एनालिटिक्स(Data Analytics) के बारे में जानेंगे। शिविर डेटा विश्लेषकों के साथ नेटवर्किंग, आईबीएम (Networking IBM)के एड-टेक(Ed-, tech) प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीखने, मास्टर कक्षाओं और परामर्श सत्रों के माध्यम से एक इंटरैक्टिव सीखने के माहौल को देखने और रीयल-टाइम परियोजनाओं (Real Time Project)पर काम करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
