
- फलदार पौध वितरित कर गाँव को हरा भरा रखने के लिए किया अपील..
सुल्तानपुर।सांसद मेनका गांधी के ऑपरेशन ग्रीन को सफल बनाने के लिए हरित अभियान शुरू किया गया है। ग्रीन विलेज बनाने की पहल के क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शुरुआत किया है।

कुड़वार विकास खंड के बहरमपुर ग्राम पंचायत में विभिन्न किस्म के 500 से अधिक पौधे ग्रामीणों को निशुल्क वितरित से हुई। प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने अपने ग्राम पंचायत के सम्मानित नागरिकों का आवाहन करते हुए कहा कि खाली जमीन पर पौधे अवश्य लगाए जाएं। ताकि सीएम योगी और सांसद मेनका गांधी के सपने को साकार किया जा सके। इन पौधों में आम, कटहल, पीपल, बरगद , पाकड़, जामुन, आंवला, अमरूद समेत छायादार पौधे शामिल है। पौधे लगाए जाने के बाद आस-पड़ोस के घर के लोग उसकी निगरानी करें। आवारा पशुओं से पौधों को बचाने का संकल्प लें।जिससे बड़े हो ये पौधे शुद्ध हवा के साथ ही फल भी देंगे।