
- –लायंस क्लब एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन।
सुल्तानपुर।भारत में क्रॉनिक नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज़ तेजी से मरीजों को अपनी चपेट में ले रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि ये बीमारियां पिछले सालों के मुकाबले दोगुनी हुई हैं। नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज यानी ऐसी बीमारियां जो लंबी अवधि की होती हैं और आनुवंशिक होती हैं। ये बीमारियां संक्रमण से एक-दूसरे को नहीं फैलती लेकिन एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ट्रांसफर होती हैं। राजधानी लखनऊ के बड़े चिकित्सक 2 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आशीर्वाद हॉस्पिटल में मरीजों को निःशुल्क सलाह देने के लिए जिले में आ रहे है।
- प्रदेश के इन सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की होगी उपस्थिति
प्रेसवार्ता के जरिए जाने माने चिकित्सक डा.राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अल्यंत्रा मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ से वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विभोर महेंद्र,
प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डा. सौरभ राय,
इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रितेश गंगवार,
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रुति कीर्ति राय,
जनरल फिजिशियन डायबिटीज एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंह शिविर में शामिल होगी।वही सहारा हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक रोबोटिक सर्जन डॉ विजय पांडेय , डॉ अभिनव कुमार उदर एवं लिवर (ट्रांसप्लांट)रोग विशेषज्ञ एवं डॉ नीलिमा भटनागर निर्देशिका आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ भी इस शिविर में अपना परामर्श देगी।
- 02 अप्रैल को लगेगा निशुल्क परामर्श कैंप
यह शिविर दो अप्रैल को सुबह 9:00 से 2:00 तक सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे और उनकी आवश्यक जांच भी कराई जाएगी।शिविर का उद्घाटन सम्मानित लायंस क्लब इंटरनेशनल के गवर्नर CA सौरभ कांत के कर कमलों द्वारा होगा।जो भी संपर्क में आए हुए रोगियों को चिकित्सा शिविर में लाने कि सलाह भी देने की अपील किया हैं।