Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में नवनिर्माणाधीन मेडिकल कालेज का पूर्व इंजीनियर व मंत्री आशीष पटेल ने किया निरीक्षण,स्ट्रक्चर को जल्द पूरा करने के निर्देश..

  • मेडिकल कालेज के आभासी स्ट्रक्चर का गहन अवलोकन किया
  • जिले में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

सुल्तानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल नवनिर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का निरीक्षण करने पहुंचे।बता दे कि मेडिकल कॉलेज मार्च में बनकर तैयार होना है और अप्रैल 2023 से नए सत्र की कक्षाएं भी संचालित होनी है।

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में पूर्व इंजीनियर व मंत्री आशीष पटेल ने मेडिकल कालेज के आभासी स्ट्रक्चर का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एकेमिक ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गल्र्स हास्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, मल्टीपरपस हाल, आटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण को।फाइनल टच देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री श्री पटेल ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके

  • जिले में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास खण्ड जयसिंहपुर में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत अजीजपुर में नवनिर्मित अमृत सरोवर, संकुल भवन, मनरेगा कार्य तथा मनरेगा से बने शक्तिवन उद्घाटन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं यथा- आफरीन द्वारा उत्पादित अचार, सरसो का तेल, चप्पल आदि का अवलोकन किया गया। मंत्री आशीष पटेल ने विकास खण्ड अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार व ग्राम पंचायत प्रधान अजीजपुर अमित कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही विकास परक योजनाओं का लाभ सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा आप सब को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर मौके पर विधायक सदर सीताराम वर्मा,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, सीएमओ डाॅ डीके त्रिपाठी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, अफसर मौजूद रहे।