Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़:-जिले के दो बड़े अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने हासिल की सफलता…

  • सुल्तानपुर में मुठभेड़ में अरेस्ट हुए बदमाश,करीब 20 लाख की हीरोइन बरामद
  • बदमाशो में एक पर 14 दूसरे पर 11 केस हैं दर्ज।
  • मौके पर पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा

सुल्तानपुर जिले की मोतिगरपुर थाने की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रमन सिंह व राहुल धुरिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 लाख कीमत की हीरोईन बरामद हुई है।बलेनो कार से बदमाश हीरोईन की तस्करी कर रहे थे। बदमाश राहुल धुरिया पर 14 और राहुल धुरिया पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा मुठभेड़ की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे और बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।जब से जिले की कमान सोमेन बर्मा ने संभाली है तभी से फरार अपराधियों की धड़पकड़ जारी है।

मोतिगरपुर पुलिस दियरा घाट गोमती नदी पुल के पास रात्रि में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो अपराधी रमन सिंह पुत्र उपेन्द्र कुमार सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज और राहुल धुरिया पुत्र रामलौट निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादीपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी करने पर जिनके पास से 230 ग्राम हीरोईन बरामद की गई।कड़ाई से पूछताछ करने पर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम दोनो चोरी छिपपे अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं। हमारे पास अभी और अवैध मादक पदार्थ है,जिसे हम लोगों ने मोतिगरपुर चौराहे से दियरा बाजार की ओर जाने वाले सड़क पर ग्राम दियरा के पास स्थित घनी झाड़ियों में अलग-अलग एक ही स्थान पर छिपा रखा है। जिसको हम लोग चलकर बरामद करा सकते हैं। बरामदगी के दौरान अपराधियो द्वारा छुपाये हुए असलहो से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे कि पुलिस बल हताहत हो और इनकी गिरफ्तारी न कर सके।


  • दो अवैध तमंचा भी हुआ बरामद-

जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया,
अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जीवनरक्षार्थ जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस को इनके पास से 2 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस और 1160 रुपए भी मिले हैं।बदमाश रिंकू सिंह गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की हैं।

#sultanpur मोतिगरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, lजवाब में पुलिस ने भी चलाई गोली, दोनों के पैर में लगी गोली चल रहा इलाज, अवंतिका रेस्टोरेंट के मालिक पर हमले में नामजद रहा रमन सिंह व राहुल धुरिया के रूप में हुई बदमाशों की पहचान, @sultanpurpolice @Uppolice

Originally tweeted by 𝐃𝐚𝐬𝐭𝐚𝐤 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 News (@dastakbharattv) on March 20, 2023.