
डॉ. पल्लवी तिवारी के नेतृत्व में मीना मंच एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में लगा शिविर
सुल्तानपुर।जिले के उच प्राथमिक विद्यालय चंद्रनगर में डॉ. पल्लवी तिवारी के नेतृत्व में मीना का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया ।मीना मंच एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वधान में विद्यालय परिसर में मीना के जन्मदिवस पर निःशुल्क दंत एवं नेत्र परिषद शिविर का आयोजन छात्र छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया गया।

मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉ ए .के .सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित करके किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान चकरपुर की धर्मपत्नी उर्मिला देवी उपस्थित रही ।छात्राओं शिवानी, पारो, शालू द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया प्रतिमा सिंह कला अनुदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण द्वारा किया ।कक्षा 7 की छात्रा अंशिका धुरिया द्वारा मानव की दांत की संरचना तथा कक्षा 8 के छात्र हर्षित एवं बादल द्वारा श्री अन्न के महत्व तथा उनके गुणों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के मौके मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए .के .सिंह ने पोषण,एनीमिया,स्वच्छता तथा श्री अन्न (मोटे अनाज) एवं देव वृक्ष के विषय में जानकारी के साथ हमारे वैदिक काल से पर्यावरण संरक्षण एवं खान-पान के वैज्ञानिक आधार की व्याख्या किया।उन्होंने कहा कि कैंसर मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं से मुक्त होने के लिए मोटे अनाज आज की आवश्यकता है इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉक्टर गिरिजा शंकर नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार द्विवेदी दंत ने छात्र-छात्राओं का निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाअध्यापिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया इस अवसर पर प्रीति यादव खेल अनुदेशक सोएब अहमद सहायक अध्यापक आदि उपस्थित रहे