Monday, April 28, 2025
Light
Dark

डॉक्टर की श्रद्धांजलि सभा में बोले मौनी महाराज बोले:-अपराधियों का कर दो एनकाउंटर,वरना अंजाम होगा खराब..

सुल्तानपुर में डॉक्टर के साथ हुई तालिबानी सजा के आरोपियों पर सीएम ने एक्शन- मौनी जी महाराज

डॉक्टर की श्रद्धांजलि सभा में मतभेद भूल एक मंच पर दिखे कई दलों के नेता व पब्लिक।

गधा को मारने वाले को जिले की पुलिस अरेस्ट नही कर पा रही, क्या यही है योगी सरकार।

सभी नेताओ के निशाने पर रहा सरकार की डबल इंजन वाला बुलडोजर।

सुल्तानपुर।डॉक्टर की हत्या को लेकर जिले में आक्रोश व्याप्त है।सनसनी खेज घटना में आरोपियों ने क्रूरता से हत्या कर दी।जिसके बाद से आरोपी फरार है पुलिस पकड़ से दूर भी है।जिसको लेकर आज तिकोनिया पार्क में श्रद्धांजलि का आयोजन हुआ।जिसमे सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने कहा कि तालिबानी यातना देकर डॉक्टर की हत्या करने वाले आरोपियों को जेल भेजना होगा।उनके घरों पर बुलडोजर चलाना पड़ेगा।इस श्रद्धांजलि सभा के जरिए सरकार को आगाह करने आया हूं। कहा कि ऐसे अन्यायी के खिलाफ सख्त कार्यवाही योगी जी को करना चाहिए।

जाति,पार्टी मतभेद भूल कर पीड़ित परिवार के मदद।में आगे आए नेता

चर्चित चिकित्सक हत्याकांड में राजनीतिक दल के नेताओं ने आपसी पार्टी मतभेद भूल कर पीड़ित परिवार के प्रति आर्थिक मदद का ऐलान किया। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने डबल बुलडोजर को निशाने पर लिया।वही बसपा प्रदेश महामंत्री पूर्व एमएलसी डा. ओपी त्रिपाठी ने ₹1 लाख रु और निशुल्क शिक्षा का वादा किया।शहर के तिकोनिया पार्क में दोपहर 11:00 से लगभग 3 घंटे तक श्रद्धांजलि सभा चली जिसमें 15000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।श्रद्धांजलि सभा मे आए हुए सर्व समाज के लोगो व सर्व दल के नेताओं का पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता जय नरायन तिवारी ने आभार जताया।उन्होंने कहा कि यदि ऐसे डॉक्टर भाई को न्याय दिलाने के लिए एक जुट रहेंगे तो जल्द ही हमारे भाई को न्याय मिल जाएगा।

सपा नेता संतोष पाण्डेय बोले ऐसे काम नही चलेगा,हम लड़ाई लड़ना जानते है

कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा लोग सड़कों पर खड़े होकर चिल्लाती धूप में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने भी सरकार पर सवाल करते हुए कहे कि यही है भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था,अब ऐसे काम नहीं चलेगा।हम लोग अपनी लड़ाई लड़ना जानते है।वक्त आने पर सरकार को पैदल करना भी जानते है।पूर्व एलएमसी डा. ओपी त्रिपाठी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का बुलडोजर क्या कर रहा है।ये योगी सरकार कुछ भी करने वाली नही है।अभी अन्य जाति विशेष के होते तो आर्थिक सहायता भी मिल गई होती।जो हत्यारोपी के करीबी भाजपा में है उन्हे निष्कासित कर दिया गया होता।यही योगी व भाजपा का असली चेहरा जो बेनकाब हो गया है।कांग्रेस युका अध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे लोगो की कोई जगह नही है।पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ था और रहेगा भी।डॉक्टर के भाई राधे कृष्ण तिवारी ने कहा कि भाई की हत्या के बाद मेरे पास बोलने को कोई शब्द नहीं है।आप सब के भरोसे व सीएम के आश्वासन पर ही न्याय मिलने की उम्मीद है।

सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सत्ताधारी पर साधा निशाना

भाजपा नेता राम चंद्र मिश्र ने कहा कि ये सामूहिक मंच पर सबकी मौजूदगी पहली बार दिखी है।प्रदेश के सीएम बड़ा एक्शन लेंगे।वार्ता मिलकर हुई है।बहराइच से आए सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सत्ता धारी विधायक व सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि कोई श्वेत पत्र तो कोई पत्र भेज शोक संवेदना व्यक्त कर रहा है।ऐसे लोगो की जितनी निंदा की जाय कम है।भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय व देवमणि दुबे बीच में ही चले गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, फायर ब्रांड ब्राह्मण नेता पवन पांडेय,भूतपूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के बेटे प्रमोद मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय,करुणा शंकर द्विवेदी,वीरेंद्र चतुर्वेदी,अरुण उपाध्याय,डा. मुकेश तिवारी,अमेठी जिले के भेंटुवा ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला, कादीपुर ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा, बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन/बसपा नेता डॉ डीएस मिश्र, पूर्व सीएमओ डा.सीवीएन त्रिपाठी,गार्गी तिवारी,राजेश शुक्ला,राजेश तिवारी,हरीश त्रिपाठी,डा. रवि त्रिपाठी,डा.आस्था त्रिपाठी, मनीषा पांडेय,जिपंस अजय नंदन चौबे,मोंटी मिश्र,राजन शुक्ला,जितेंद्र मिश्र,उमा शंकर पांडेय, महिमा शंकर द्विवेदी,अखिलेश तिवारी,अमेठी,जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, अंबेडकर नगर,बाराबंकी,प्रयागराज और प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

संतोष पाण्डेय ने जमीन की बाउंड्री करवाने तो पूर्व एमएलसी डा. त्रिपाठी ने एक लाख रु,निश्शुल्क शिक्षा की बात कही।जौनपुर जिले के पंकज मिश्र ने एक लाख रु देने की बात कही। वही सभा का संचालन जाने माने चिकित्सक डा.डीएस मिश्रा ने किया।आयोजक पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी ने करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी का व्यक्तिगत तौर पर आभारी हूं।इस सभा में सैकड़ो जन प्रतिनिधि प्रधान,बीडीसी,जिपंस मौजूद रहे।