- केयर टेकर के गैर हाजिर रहने पर वेतन काटने का निर्देश
- टंकी में पानी न होने व टोटी टूटी होने पर डीएम ने लगाई फटकार
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने मंगलवार को ग्राम बेलासदा विकास खण्ड भदैयॉ में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग, जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी व नवनिर्मित सामुदायिक शौंचालय का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में खामियों पर फटकार भी लगाई।

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग में मनरेगा के तहत 07 पुरूष व 02 महिला श्रमिक काम करते हुए पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सम्पर्क मार्ग की माप कराई गयी, जो 04 मीटर चौड़ी पायी गयी तथा मानक के अनुरूप थी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग के बगल में स्थित जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान टंकी में पानी उपलब्ध नहीं था तथा उसकी टोटी टुटी हुई पायी गयी।इस पर फटकार लगाया। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने बताया कि पानी की सप्लाई सुबह व सायं में 2-2 घण्टे दी जाती है। मौके पर केयर टेकर राम नाइक अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।इसके पश्चात ग्राम पंचायत बेलासदा विकास खण्ड भदैयॉ में नवनिर्मित सामुदायिक शौंचालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौंचालय के अन्दर लगाये गये नल, पानी, फर्श, दरवाजे आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने केयर टेकर को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।
- स्कूल में नल के बगल गंदगी की सफाई व टाइल्स लगाने का निर्देश

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने विकास खण्ड भदैयॉ स्थित प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां व प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर व छात्र/छात्राओं के स्कूल ड्रेस आदि का जायजा लिया गया। प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां में बाउण्ड्रीवाल नहीं होने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को बाउण्ड्रीवाल बनवाने हेतु निर्देशित किया गया।डीएम व सीडीओ द्वारा कक्ष निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनके नाम व पठन-पाठन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। दीवार पर लगे हस्तनिर्मित चार्ट को देखकर जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं की सराहना की गयी।
कक्षा-1, 2 व 5 के छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से सवाल किया कि ऐसा क्यूं है। प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्यालय का एक भवन जर्जर स्थिति में होने के कारण एक ही क्लास रूम में बैठाना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीएम व तहसीलदार से सम्पर्क कर जर्जर भवन व बाउण्ड्रीवाल का निर्माण जल्द से जल्द करायें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को व्हाइट बोर्ड पर पढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर में निरीक्षण के दौरान पानी पीने वाले नल के पास गन्दगी पाये जाने पर सीडीओ द्वारा समस्त स्टाफ को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बरामंदे में टायल्स नहीं लगी होने पर टायल्स लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
https://www.instagram.com/p/CdYmdtjPKRN/?igshid=YmMyMTA2M2Y=