
- प्रबंधन के गुण सीखने के लिए आयोजन जरूरी- डीएम
- प्रबंधन संकाय फरीदीपुर कैम्पस में दिवाली मेले का भव्य आयोजन
सुल्तानपुर।केएनआईपीएसएस मैनेजमेंट फरीदीपुर कैम्पस में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रबंधन संकाय की तरफ से दीवाली मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारम्भ जिले के डीएम रवीश गुप्ता ने माँ सरस्वती एवं बाबू केदार नाथ सिह के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन हम लोग भी आयोजित किया करते थे इससे प्रबंधन के गुण सीखने को मिलते है। विदित हो कि जिलाधिकारी ने IIT करने के पश्चात दिल्ली से एमबीए कोर्स भी किये है।प्रबंधन संकाय ने आयोजित दीवाली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, नेल आर्ट सहित स्वादिष्ट व्यंजनों व पेय पदार्थो का भी आकर्षण रहा।

विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दीवाली मेले में सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राओं ने नृत्य, गायन, गीत इत्यादि के आकर्षण तथा मनमोहक दृष्य का आनन्द लिया। प्रबंधन संकाय के अतिरिक्त, विधि, नर्सिंग, शिक्षा संकाय बी. टेक, फार्मेसी कृषि संकाय के विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।संकाय के दीवाली मेले में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन संकाय की निदेशिका डा. इन्द्रजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्थान के प्रबन्धक एवं सुल्तानपुर सदर के वर्तमान विधायक विनोद सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रबंधन संकाय के शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रबंधन संकाय के डा. राम सागर सिंह, डा. टीनू कौर, डॉ अर्चना सिंह, डा. मैथ्यू भाष्कर सिंह, डॉ राहिबा भाष्कर सिंह, अरुण कुमार सिंह,विनीश नाथ ओझा,आनन्द कुमार सिन्हा, यशस्वी प्रताप सिंह,धर्मराज,विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।