
- सुल्तानपुर में स्वास्थ मंत्री करेंगे बिरसिंहपुर अस्पताल का शुभारंभ, तैयारी शुरू
- डीएम एसपी समेत अफसरों ने लिया जायजा,दिए निर्देश।
सुलतानपुर।नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, जयसिंहपुर का सूबे के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक 30 मई को लोकार्पण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।जिसके लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक,अपर जिलाधिकारी बी.प्रसाद व सीएमओ डॉ.डी.के त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी आधारभूत सुविधाओं जैसे-विद्युत,पानी की सप्लाई,मेडिकल किट,बेड,डिस्पेन्सरी हाॅल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ.रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड व कानून व्यवस्था सहित सभी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लियागया,जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम जयसिंहपुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर को उद्घाटन स्थल की समस्त तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया।इसी प्रकार डीएम ने पीडब्ल्यूडी,विद्युत,अग्निशमन ,पंचायतीराज विभाग को तैयारियों के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी,उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह,बीडीओ डाॅ. संतोष कुमार,चिकित्सक डॉ.आदित्य दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- लखनऊ के रास्ते लगा दिखा जाम तो 5 किमी पैदल चले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
लखनऊ।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह से लखनऊ वापसी के दौरान सरोजनी नगर के पास हाई-वे पर लगे जाम में फंसी 6 एम्बुलेंसो को निकालने के लिये उप मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर 5 किमी पैदल चलकर जाम को खाली कराया।