Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

Sultanpur:-अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायक दीनबंधु ने चौरासी बाबा की महिमा भज़न का किया विमोचन

  • चौरासी बाबा लगाते पार सबकी कष्ट है,
  • कोटि कोटि चौरासी बाबा को प्रणाम है-दीनबंधु

सुलतानपुर। जनपद का प्राचीन प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल आदि गंगा मां गोमती के पावन तट पर स्थित सिद्ध पीठ चौरासी बाबा की तपस्थली पर महिमा चौरासी बाबा की भज़न का विमोचन चौरासी बाबा आश्रम पर स्वयं चौरासी बाबा के हाथों संपन्न हुआ।

चौरासी बाबा की महिमा भज़न को अपने मधुर सुर से सजाया है, अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायक दीनबंधु सिंह ने तथा गीत सतीश रूद्रवंशी ने लिखा है, इसको अपने संगीत से सजाया है सोनू सागर तथा ओम जी ने परिकल्पना बाबा के सेवक दिनकर निषाद एवं दिव्या दास जी का है। हरिबक्स सिंह मुन्ना ने बताया कि बाबा के इस भजन से बाबा के भक्तों को बहुत खुशी हुई हैं मुन्ना सिंह ने इस भजन के गायक दीनबंधु सिंह एवं लेखक सतीश जी को तथा पूरी टीम को बधाई दी।

लोक गायक दीनबंधु सिंह ने बताया कि धार्मिक और सांस्कृतिक रुप से समृद्धि बरौसा बेलहरी के पास चौरासी बाबा का पावन धाम को लेकर महिमा चौरासी बाबा की एवं चौरासी बाबा की आरती की शूटिंग आश्रम पर जल्द की जाएगी।विमोचन कार्यक्रम में हरिबक्स सिंह मुन्ना,रवि प्रकाश तिवारी,प्रशांत सिंह,नितिन रूद्रवंशी, दिनकर पान्डेय, रामानंद यादव, रंजीत सिंह,संदीप निषाद, सतिराम निषाद मकदूम राम रूद्रवंशी रवि मिश्रा मौजूद रहे।