
- झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, स्वास्थ्य विभाग मौन
- बिना डिग्री डिप्लोमा के मरीजों का इलाज जारी
अयोध्या।लगातार पड़ रही गर्मी के चलते लोगों को उल्टी दस्त बुखार के साथ पेट दर्द की शिकायत बढ़ गई है अस्पताल की ओपीडी में अब हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है जिसका लाभ झोलाछाप उठा रहे हैं। न तो किसी के पास डिग्री न ही डिप्लोमा फिर भी रुदौली तहसील क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें ऐसी संचालित हैं जिन पर झोलाछाप आमजन का इलाज कर रहे हैं गंभीर बात यह है कि कई बार तो इनके इलाज से लोगों की जान खतरे में पड़ चुकी है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से कतराते हैं रुदौली नगर सहित ग्रामीण अंचलों के अधिकांश निजी अस्पतालों में हर बेड पर ग्लूकोज का बोतल लटकाए मरीज पड़े हैं ग्लूकोज का स्टैंड नहीं मिला तो आम के पेड़ में टांग कर मरीज को चढ़ाया जाता है
- आम के पेड़ पर ग्लूकोज का बोतल..
ऐसा ही एक मामला शारदा सहायक नहर के बगल स्थित एक झोलाछाप के यहां देखने को मिला जहां डायरिया के मरीज को आम के पेड़ पर बोतल लटका कर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था क्षेत्र में झोलाछाप कि बाढ़ सी आ गई है जिसके चलते जगह-जगह एक ही दुकान में अपना पूरा निजी अस्पताल खोलकर या अपनी क्लीनिक चला रहे हैं बिना योग्यता वाले ये झोलाछाप मरीजों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर गंभीर बीमारियों का शत-प्रतिशत इलाज कर बीमारी से निजात दिलाने का दावा करते हैं साथ ही इनके बदले मरीजों से एक मोटी रकम वसूलते हैं
- झोलाछाप डॉक्टरो का चलता है अपना दाम और नाम
झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को एक बोतल ग्लूकोज लगाने के एवज में रू 150-300 तक वसूल रहे हैं इनमें से कुछ ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई भी पास नहीं की है रुदौली नगर सहित तहसील क्षेत्र के पटरंगा,मवई चौराहा,रानीमऊ, बाकरपुर,मवई गांव,नेवरा,उमापुर बाबा बाजार, रतनपुर ,मीरमऊ, शेरपुर,धर्मनगर,लोहटी,भगत नगर आजद नगर,मिया का पुरवा ,साहनी चौराहा, रौजा गांव भैटौरा,सीवन बाजिदपुर मुजफ्फरपुर,अख्तियारपुर बेहतर सुझाव सहित अधिकांश गांवों में झोलाछाप इलाज करते मिल जाएंगे यही कई ऐसे झोलाछाप हैं जो अपनी छोटी सी दुकान में ही आप्रेशन थियेटर बनाकर मरीजों की सर्जरी तक कर डालते हैं
इस मामले की जानकारी के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
Dastak Bharat News Ayodhaya