
सुल्तानपुर।सभासदों के उनके क्षेत्र में जर्जर सड़को का कायाकल्प कराने के लिए नगर विधायक ने करोड़ो की लागत से सड़के लक दक करने का खाका खींचते हुए शिलान्यास कर सौगात दी है।इससे सभासदों व नगर वासियों में खुशी की लहर है। विकास से पिछड़े वार्डों को अब सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने संवारने का जिम्मा उठाया है। साढ़े चार करोड़ रुपये से शहर की 25 सड़कों को अवस्थापना निधि से जल्द ही चमकाया जायेगा।
विधायक ने रविवार को इसका शिलान्यास करने के साथ जल्द ही कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया है। शहर की कई प्रमुख सड़कों का बुरा हाल है। कुछ सड़कें तो पालिका की ओर से बनवाई गई तो पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम ने उसे खोद दी। शिकायतों के बाद खोदी गई सड़कों को पैचिंग कराकर कोरम पूरा कर दिया गया। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक सभासदों का पालिकाध्यक्ष से सियासी रार फंस गई और उनके वार्डों का विकास कार्य पिछड़ता गया।

सभासदों ने स्थानीय विधायक विनोद सिंह से गोहार लगाई।विधायक विनोद सिंह ने जिला प्रशासन से वार्ता की। इसके बाद अवस्थापना निधि के जरिये 25 सड़कों का निर्माण स्वीकृत किया गया। जिसमें करीब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा की लागत आनी है। इसी के शिलान्यास के लिए नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक विनोद सिंह ने इन सड़कों का शिलान्यास किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही इन सड़कों का निर्माण शुरू करवा दिया जाए, ताकि जल्द से जल्द सड़के बन सकें। वहीं विनोद सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सभासदों का आभार व्यक्त किया। यहां पर विधायक ने चेयरमैन पर कटाक्ष किया तो सांसद मेनका गांधी की जमकर तारीफ की।शिलान्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण कुमार अग्रवाल, ज्ञान जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, एसडीएम सदर सीपी पाठक ,भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, सभासद डॉ संतोष सिंह, रमेश सिंह टिन्नू, विनोद पांडेय बिन्नू, अरुण सिंह, पवन सोनकर, मनीष जायसवाल, राजदेव शुक्ल बेनु, अमोल बाजपेयी आदि मौजूद रहे।