
- हाई स्कूल व इंटर में पास हुए बच्चे,खुशी
- –अच्छे नंबर पाने वालो में पत्रकार,नेता,शिक्षक के बच्चों ने किया है नाम रोशन।
सुल्तानपुर।सीबीएसई द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटर का परिणाम बेहतर आया है।इस रिजल्ट में नेता,पत्रकार,शिक्षक के बच्चों ने भी परचम लहराया है।नजर डाली जाए तो टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।जहां पर 236 छात्रों में से 75बच्चो ने 80फीसद ऊपर अंक हासिल किया है।वही कार्तिक कसौधन ने96.6प्रतिशत,वंशिका श्रीवास्तव 95.4%,समृद्धि त्रिपाठी94.80%,सूर्य वर्धन94.4%,हर्षिता पांडेय 94.20%व मो.शादाब ने94%अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।वही इंटर में 188छात्रों में से 25ने 80%अंक अर्जित किए है।जबकि आनंद वर्मा 95.60%,मयंक विक्रम95.20%,साक्षी विश्व कर्मा 91%व काव्या शर्मा ने90%अंक प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किए है। इस उपलब्धि पर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव,निदेशिका डा.अंजली श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य कृष्ण कांत व संतोष श्रीवास्तव ने बधाई दी है।
- स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के फाउंडर ने बच्चो और अध्यापकों को सराहा
स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के कक्षा 10वीं के छात्र ओम शुक्ला ने 91 प्रतिशत अंक वही 12वीं की छात्रा गौरी यादव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। कक्षा 10 में श्रेयांश मिश्रा ने 85 प्रतिशत अंक और आयुष अग्रहरी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही 12वीं मे अर्पित विक्रम ने 88 प्रतिशत अंक और अमृतांश ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के फाउंडर रामकिशोर पाण्डेय और चेयरमैन आनंद सावरण ने बच्चो और अध्यापकों को सराहा और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी। वही स्पेक्ट्रम ग्रुप के एचआर मैनेजर अनूप मिश्रा व ज्योति शर्मा ने अपने विद्यालय के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाईया भी दीं।

- पूर्व लोस प्रत्याशी शकील अहमद की पुत्री ने किया नाम रोशन
सपा नेता शकील अहमद की बेटी सानिया शकील ने 97 फीसद अंक प्राप्त किया है।जो सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश से पढ़ाई कर रही है। स्कूल में 97% मार्क्स लाकर जनपद व परिवार का नाम रोशन किया है।
- शिक्षक नेता के पुत्र ने हासिल किए बेहतर अंक

शिक्षक नेता रणवीर सिंह के पुत्र सानिध्य राज सिंह ने स्टेला मारिस कांवेंट स्कूल नरायनपुर में अध्ययन रत है। हाईस्कूल परीक्षा में 96% अंक अर्जित किया।छात्र ने उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों का श्रेय अपने गुरू जनों व परिवार जनों को दिया है।

उधर हाई स्कूल की परीक्षा में रिया जायसवाल ने 97.4 % अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। जिले की रहने वालीं रिया जायसवाल शहर के चर्चित होटल व्यवसाई व समाजसेवी विजय कैलाशी की पौत्री हैं।वह गोपी बिरला न्यू स्कूल वालकेश्वर रोड मुंबई पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया है।रिया ने शत प्रतिशत नंबर इंग्लिश लिटरेचर में प्राप्त किए हैं।

वही आकाशवाणी/दूरदर्शन के जिला संवाददाता दर्शन साहू एवं प्रधानाध्यपिका प्राथमिक विद्यालय रामगंज अमेठी अनुसुइया साहू के पुत्र अक्षत साहू ने इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त किया है।अक्षत साहू स्टेला मारिस कान्वेंट सुल्तानपुर के छात्र हैं।कीर्ति श्रीवास्तव पुत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं किरण श्रीवास्तव ने कॉन्वेंट स्कूल से 91.6 प्रतिशत अंकों से हाईस्कूल परीक्षा पास की है।

हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में श्रेया यादव पुत्री राजेंद्र यादव ने 93 %अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम ऊंचा किया है।मेधावी श्रेया नगर के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं। इनकी माता उषा यादव धनपतगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय केवटली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वहीं पिता राजेंद्र यादव खड़कपुर मे इंजीनियर है।श्रेया की उपलब्धि पर पूर्व सपा अध्यक्ष राम सहाय यादव,पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, एडवोकेट ज्ञान प्रकाश यादव,एडवोकेट अरुण यादव व कस्तूरबा सेवा संस्थान के सचिव देवेश यादव ने बधाई दी है।सपा नेता गुफरान अहमद उर्फ सैफी के भांजे मो.अली सिद्दीकी ने इंटर मे प्रेजिडेंसी कॉलेज एन्ड यूनिवर्सिटी बंगलुरू कर्नाटक से 95% मार्क्स पाकर सेकंड पोज़ीशन हासिल किया है।

उधर धनपतगंज विकास खण्ड क्षेत्र के कुरुओम विद्यालय के छात्र अवनीश कुमार मिश्र ने 96 फीसद अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है वही छात्र अवनीश ने जेईई मेन्स में 94 परसेंटाइल हासिल करने के साथ ही एनडीए की परीक्षा भी पास कर लिया है।छात्र अवनीश इस सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ ही अपने माता पिता के साथ ही परिवारीजनों को दिया है।अवनीश की माता नीलम मिश्र व पिता इंद्र जीत मिश्र ने खुशी व्यक्त की है।