Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

CBSE BOARD RESULT 2022:-सुल्तानपुर जिले के 10 वीं व 12वीं के इन छात्र छात्राओं ने रचा इतिहास,यहां जाने किसको मिला कितना अंक

CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई परिणाम 2022 अब जारी हो गया है और रिजल्ट का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। नीचे इसका डायरेक्ट लिंक भी चेक कर सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम ऑनलाइन घोषित हुए हैं और नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर जारी किए गए हैं। इसे डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप की मदद से भी देखा जा सकेगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बताया कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि लड़कों का 93.80 प्रतिशत रहा है. इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में लगभग 64,908 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं 2.36 लाख (2,36,993) से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं.

यूपी के सुल्तानपुर जिले में सीबीएसई बोर्ड 12 वीं का परिणाम घोषित होते सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं की होड़ लग गयी। जिले के केंद्रीय विद्यालय के छात्र आकाश वॉर्म ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव ने डिस्ट्रिक्ट टॉपर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।स्टेला मैरिस कॉन्वेंट की छात्रा माही रतन मिश्रा पुत्री डॉ राजीव रतन मिश्रा ने 97.4 प्रतिशत अंक विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। तृष्णा रंजन स्टेला ने 93 फीसद अंक प्राप्त कर माता सोनी कुमारी सहायक अध्यापिका का मान बढ़ाया है।छात्रा मानसी माहेश्वरी सुपुत्री रमेश माहेश्वरी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है।छात्रा ऋषिता सिंह ने भी 91 प्रतिशत अंक हासिल किया है।ऋषिता के पिता संतोष कुमार सिंह चार्टेड अकॉउंटेन्ट है।

वही छात्रा टाईनी टॉटस पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का मान बढ़ाया है।इस सफलता पर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव व डायरेक्टर अंजली श्रीवास्तव व संतोष श्रीवास्तव शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।उधर यश कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य चौबे ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के साथ ही माता पिता को भी गौरान्वित किया है।

  • पत्रकार की बेटी ने भी हासिल किया सर्वोच्च अंक

शेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका श्रीवास्तव ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।वंशिका के पित एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार भी।छात्रा आगे पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

ग्रामीणांचल की बेटी आँचल ने क्षेत्र को किया गौरान्वित

जयसिंहपुर सुलतानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव की बेटी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित किये गए दसवीं के परिणाम में 91%अंक हासिल कर पूरे परिवार के साथ साथ क्षेत्र को भी गौरान्वित किया है। इसका श्रेय बेटी ने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।

सीबीएसई 10वीं का पास यह रहा प्रतिशत

इस साल सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.40 प्रतिशत है। बीते साल के मुकाबले 4.64 फीसद कम विद्यार्थी पास हुए। कुल 2109208 अभ्यर्थी रजिस्टर हुए, जिनमें से 1976668 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस साल, लड़कियों ने लड़कों से 1.41% बेहतर प्रदर्शन किया है, क्योंकि लड़कियों ने कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21% और लड़कों ने पास प्रतिशत के रूप में 93.80% दर्ज किया गया है।

  • सरस्वती विद्या मंदिर का भी रहा बेहतर परिणाम

वही सरस्वती विद्या मंदिर की दीपांशी वर्मा पुत्री रामजीत वर्मा ने 93 फीसद अंक प्राप्त किया है।जबकि स्टेला मेरिस कांवेंट मेरिस कांवेंट की छात्रा दिव्या त्रिपाठी ने 96फीसद अंक प्राप्त किया है।इनके पिता सुशील त्रिपाठी प्रतापगढ़ जिले में खंड शिक्षा अधिकारी है।आगे भी छात्रा ने बताया कि जेईई की तैयारी करना चाहती है। हाई स्कूल व इंटर का परिणाम आने से सभी में खुशी की लहर है।