
Written By:- Ashok Dwivedi (Excutive Editor)
- विश्व मधुमेह दिवस पर निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन
- विश्व मधुमेह दिवस पर डॉ राजीव श्रीवास्तव ने किया बड़ा दावा
सुल्तानपुर..वैश्विक स्तर पर मधुमेह का प्रभाव लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। साल 2021 में 537 मिलियन वयस्कों में हर 10 में से 1 व्यक्ति मधुमेह के साथ जीवन जी रहा है। यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है जो साल 2030 तक 643 मिलियन और 2045 तक 783 मिलियन होने की संभावना है। मधुमेह से पीड़ित लगभग 2 में से 1 वयस्क (44%) का निदान नहीं होता जिनकी कुल संख्या 240 मिलियन बताई जाती है।
आईडीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित हर 4 में से 3 से अधिक लोग निम्न और मध्यम आय वाले देशों के रहने वाले हैं। 541 मिलियन वयस्कों में टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा बढ़ा है। वहीं 1.2 मिलियन से अधिक बच्चे और किशोर (0-19 वर्ष) टाइप 1 मधुमेह के साथ जिंदगी जी रहे हैं।आईडीएफ की रिपोर्ट बताती है कि मधुमेह के कारण 2021 में 6.7 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई। वहीं 2021 में कम से कम $966 बिलियन स्वास्थ्य व्यय के लिए मधुमेह जिम्मेदार रहा जो कि स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले वैश्विक कुल खर्च का 9% है।

- विश्व मधुमेह दिवस पर डॉ राजीव श्रीवास्तव ने किया बड़ा दावा
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब मिड टाउन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक पर्यावरण पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जनपद के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज के सुल्तानपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करते हुए एक सर्वे के आधार पर 537 मिलियन लोग पूरे विश्व में शुगर के रोगी पाए गए हैं भारतवर्ष में चाइना के बाद सबसे ज्यादा 77 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित हैं और यह संभावना पाई जाती है कि 2025 में भारत विश्व का मधुमेह कैपिटल हो जाएगा आधुनिक रहन-सहन रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट का ज्यादा सेवन जैसे मक्का जंक फूड सॉफ्ट एवं कोल्ड ड्रिंक अल्कोहल एवं तंबाकू का सेवन एवं व्यायाम रहित जीवन के कारण शुगर के रोगियों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है
- मधुमेह रोगी को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर को आज से 100 साल पहले इंसुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक बेनेटन के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है. इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की थीम डायबिटीज के संबंध में पूरे विश्व में एजुकेशन बढ़ाने की है. निशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर में लगभग साडे 400 लोगों का निशुल्क जांच की गई जिसमें 48 नए शुगर के रोगी पाए गए और सबको उचित परामर्श जैसे शर्करा रहित भोजन नियमित व्यायाम एवं उचित औषधि की सलाह दी गई. चर्बी युक्त भोजन का सेवन कब करना चाहिए शर्करा नियंत्रित होने पर दिन में दो से तीन फल जैसे सेब संतरा अमरुद नाशपाती मुसम्मी पपीता आज लिया जा सकता है. फलों का रस ना लें क्योंकि वह सिर्फ एक मीठा घोल ही है. पूरा फल खाएं नियमित पहले रोज आधा घंटा व्यायाम करें दूध मलाई उतारकर ही सेवन करें उपवास ना रखें और ना ही लगातार कई घंटों तक भूखे रहें मधुमेह से बचने के लिए सभी लोग नियमित व्यायाम करें ध्यान योग के जरिए एवं उचित भोज्य पदार्थ लेकर हम मधुमेह पर नियंत्रण पा सकते हैं. शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से उपाध्याय त्रिभुवन तिवारी नवीन शुक्ला बालकृष्ण तिवारी राहुल पांडे का सराहनीय योगदान रहा. शिविर में लायंस क्लब मिटाउन के प्रमुख रूप से सुधांशु श्रीवास्तव डॉ नीलिमा भटनागर डॉ डीएस मिश्रा राकेश सिंह पालीवाल लायन बलदेव सिंह किशोर शर्मा मनजीत कौर अजय सिंह भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा उपस्थित रहे