
क्या आपको सोशल मीडिया चलाना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया की हर नई एल्गोरिद्म से आप परिचित रहते हैं तो आपको सोशल मीडिया क्षेत्र में करिअर बनाना चाहिए। इस करिअर में आपका सोशल मीडिया चलाने का शौक भी पूरा होगा और लाखों रुपये का सालाना पैकेज भी हासिल होगा। आजकल फेसबुक एड मैनेजर, इंस्टाग्राम एड मैनेजर, यूट्यूब एक्सपर्ट बनकर काम कर रहे युवाओं को शानदार वेतन मिल रहा है। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिये अब तक हजारों युवाओं ने डिजिटल सेक्टर में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल की है।
टॉप 5 सोशल मीडिया नौकरियां
1-सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर :- सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर की भूमिका विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ब्रांड की उपस्थिति सुनिश्चित करना है। ये डिजिटल मीडिया के माध्यम से व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए सही अभियान और रणनीति बनाने में ब्रांड या उद्यम की सोशल मीडिया टीम का प्रबंधन करते हैं। इन्हें पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, होर्डिंग और सोशल मीडिया विज्ञापनों, अभियानों, पोस्ट, वीडियो आदि की देखरेख करनी होती है। आजकल, व्यवसाय अपने मार्केटिंग बजट का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर खर्च करते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजरों को कंपनियां आकर्षक वेतन दे रहीं हैं। सोशल मीडिया मैनेजर का शुरुआती औसत पैकेज 4 से 6 लाख रुपये है।
2-सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर :- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए अपने दर्शकों के बीच अच्छी विश्वसनीयता स्थापित करना आवश्यक है ताकि आप अपने विज्ञापन को बेहतर ढंग से प्रचारित कर सकें। हाल ही में जारी हुए एक आंकड़े के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था को इंफ्लुएंसर्स मार्केटरों द्वारा की गई आय पर 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को मिला है। इससे आप समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, बनना कितना फायदे का सौदा है। युवा करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
3-सोशल मीडिया कॉपीराइटर :- यदि आप हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी खुद की पोस्ट के लिए आकर्षक कैप्शन और वाक्य लिखते हैं और कॉपी राइटिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही काम है। ब्रांड हमेशा ऐसे कॉपीराइटरों की तलाश में रहते हैं जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर मौजूद विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के लिए आकर्षक सामग्री को तैयार कर सकें।
4-सोशल मीडिया एनालिस्ट :- इस प्रोफाइल पर काम करने वाले विभिन्न सोशल मीडिया रणनीतियों और रुझानों का बारीकी से विश्लेषण करने के लिए टूल्स का उपयोग करते हैं। साथ ही रणनीतियों की सफलता या विफलता की पहचान करना तथा भविष्य के नए रुझानों, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एल्गोरिदम में किए गए बदलावों की जानकारी रखना भी आवश्यक है। कई सोशल मीडिया विश्लेषकों को आगे चलकर एसईओ विशेषज्ञों के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।
5-सोशल मीडिया स्टार :- आज के समय में कंपनियां अपने ब्रांड के प्रमोशन और मार्केटिंग करने के लिए अच्छे सोशल मीडिया मॉडल्स की मांग कर रहीं हैं। इन कंपनियों को ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैंपेन चलाना होता है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया स्टार्स की जरूरत होती है, ये स्टार्स लाइफस्टाइल, ब्रांड ब्यूटी, हेल्थ केयर और एंटरटेनमेंट से संबंधित हो सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में करियर स्कोप
1. रेडियो मार्केटिंग
2. सर्च इंजन मार्केटिंग
3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
4. सोशल मीडिया मार्केटिंग
5. एफिलिएट मार्केटिंग
6. कंटेंट मार्केटिंग
7. ईमेल मार्केटिंग
8. टेलीविजन मार्केटिंग
9. टेलिफोन मार्केटिंग