Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सरेशाम अधिवक्ता की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या,अधिवक्ताओं में उबाल..

  • सुल्तानपुर में अधिवक्ता मो.आजाद की हत्या मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश, हत्या के सूत्रधार की हुई अरेस्टिंग
  • सिराज समेत आठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज,शोक सभा कर दो मिनट का रखा मौन।
  • एसपी से मिलकर अधिवक्ताओ ने की खुलासे की मांग अन्यथा आर पार की लड़ाई का ऐलान।

सुल्तानपुर।सरेशाम अधिवक्ता मो.आजाद की हत्या के मामले में मौसा और मौसी का नाम सामने आया है। पिता ने आजाद के मौसा और मौसी को साजिशकर्ता दर्शाते हुए सिराज उर्फ पप्पू समेत आठ नामजद व अज्ञात को हत्या करने का केस दर्ज हुआ है।वही सैकड़ो अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा।इसके बाद एसपी से मिलकर आगामी 24घंटे में खुलासे की मांग किया है।


मामला कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे के पास रविवार की शाम की घटना है।बताया जाता है कि अधिवक्ता मो. आजाद व भाई मुनौवर घर जा रहे थे।इसी बीच सिराज अहमद उर्फ पप्पू समेत कई लोग पहुंच गए।कहा सुनी होते होते फायरिंग शुरू हो गई।जिसमे मो. आजाद की गोली लगने से मौत हो गई।वही भाई को केजीएमयू में भर्ती है।मृतक के पिता की तहरीर पर सिराज इस्माइल, इकराम, सैय्याज, सलमान, सौहराव, मौसा समीम उर्फ लड्डन, मौसी अख्तूरन निशा समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने की शोक सभा, एसपी से मिलकर जल्द खुलासे की रखी बात दिखा आक्रोश-

सुबह दस बजते ही सैकड़ो अधिवक्ता दीवानी न्यायालय परिसर में जमा हो गए।बार पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख शोक सभा की।उसके बाद साढ़े12 बजे एसपी सोमेन बर्मा से गुस्से का इजहार कर24 घंटे में सभी हत्यारो को गिरफतार कर जेल भेजने की मांग रखी।फिलहाल अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश रहा।

हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिराज का अपराध के जरायम से पुराना रिश्ता

जहां पर जल्द खुलासे के लिए एसपी सोमेन वर्मा की तरफ से 4 टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह को दारोमदार दिया गया है। अधिवक्ता आजाद हत्याकांड का मुख्यकर्ता सिराज उर्फ पप्पू पुलिस की पहुंच से कोसों दूर है।वही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आक्रोश पर सक्रिय खाकी ढूंढ रही है। मृतक आजाद के मौसा समीम और मौसी अख्तूरन निशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी पर गोलमोल जवाब देते रहे देहात कोतवाली कृष्ण मोहन सिंह। एसपी सोमेन वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया हैं।