
भाजपा विधायक ने क्षेत्र के 04 लेखपालों को तहसील से बाहर करने के लिए सीआरओ लिखा पत्र
सुल्तानपुर।जिले के लगातार दो बार के भाजपा विधायक ने अपने क्षेत्र के चार लेखपालों को तहसील से बाहर करने के लिए सीआरओ को पत्र दो बार लिखा था।फिलहाल तत्काल तबादला नही किया गया।ऐसे में उन्होंने अपना पत्र ही वापस ले लिया है।लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने तहसील के चार लेखपाल बलराम सिंह,शिवप्रसाद,उबैद आदिल व बृजेश को तहसील से बाहर करने के लिए पत्र लिखा था।इस पत्र पर एसडीएम ने विधायक से अनुरोध किया कि लेखपालों की कमी है इससे समस्या होगी।जिस पर विद्यायक श्री वर्मा ने बुधवार को सीआरओ को पत्र लिख कर तहसील से बाहर न करने को कहा।फिलहाल विधायक ने बताया कि तहसील से बाहर न जाये ये तो ठीक है लेकिन एसडीएम को क्षेत्र में परिवर्तन अवश्य करना चाहिए।खैर देखना यह होगा कि क्षेत्र बदलते है या नही।


सदर के नगर व सटे गांवों में ही रहती है कुछ लेखपालों की तैनाती
तहसील सदर के कई लेखपाल ऐसे है जो शहर व उससे सटे गांवों में ही रहना चाहता है।सच तो ये जब कोई एसडीएम व तहसीलदार हटाना चाहता है तो नेतानगरी व कई शासन तक बैठे अफसर सिफारिश में लग जाते है।इधर कई वर्षों से जमे लेखपाल इसलिए चले गए है उनका प्रमोशन हो गया।शहर से सटे गांवों व क्षेत्र में रहने की वजह नजूल जमीनों पर कब्जा कराने व जमीन की खरीद फरोख्त में इन क्षेत्रों की अहम भूमिका रहती है।तभी तो इन क्षेत्रों जैसे छावनी सदर,खैराबाद,अमहट करौंदिया,गोरबारिक,दरियापुर,पयागीपुर,निजाम पट्टी,नकराही, भुलकी,लोलेपुर,लोहरा मऊ, वलीपुर आदि है।इन गांवों में तैनात लेखपालों में अदला बदली होती है।यही रहकर फीता का खेल दिखा मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।