
- ब्लड बैंक में मोस्ट के 18 लोगों ने किया रक्तदान
सुलतानपुर।पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मोस्ट कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मुकेश कुमार निषाद के नेतृत्व व फौजी संतोष कुमार सोनकर के संरक्षण में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक, जिला अस्पताल सुलतानपुर में किया गया। रक्तदान शिविर में 18 लोंगों ने रक्तदान किया।
विश्व की चौथी क्रांतिकारी महिला और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली एवं पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा बुधवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डा. आर.के. मिश्रा द्वारा सभी रक्तदाताओं को वीरांगना फूलन देवी की फोटो देकर सम्मानित किया गया।