Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर पिकअप और बाइक की टक्कर ..

बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

जयसिंहपुर सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर बीती देर रात एक बाइक और पिकअप की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करमदासपुर गांव निवासी दीपक पाण्डेय (उम्र करीब 30 वर्ष ) पेट्रोल पंप पर काम करता है। मंगलवार की देर रात करीब दस बजे काम करके बाइक से वह घर वापस लौट रहा था।

अभी वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर रामनाथपुर गांव के पास पहुंचा ही था की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वह सड़क पर नीचे गिर गया और उसके शरीर में काफी चोटे आ गई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंची सेमरी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को कूरेभार सीएचसी भेजवाया। जहां मौजूद चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है।

सेमरी चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनो वाहनों को कब्जे में लिया गया है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।