Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे गौशाला संरक्षण के लिए उठाया बड़ा कदम:-अब मवेशियों को मिलेगा हरा चारा…

गौशाला में मवेशियों को भूसा व हरा चारा उपलब्ध कराने की भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने ली गारन्टी

डीएम व सीडीओ की निगरानी में गोवंशों का होगा संरक्षण

कुड़वार,सुल्तानपुर।(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता)योगी सरकार ने गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में गोसंरक्षण केंद्रों की स्थापना की है. प्रदेश सरकार की मंशा है कि इन गो संरक्षण केंद्रों को पूरी तरह से स्वावलंबी बनाया जाय ताकि वे अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर न रहें।सुल्तानपुर जिले में गोवंश संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की शुरुआत हो चुकी है

जिले की गौशालाओं में हरा चारा उपलब्ध कराने को लेकर कुड़वार ब्लॉक की अगई ग्राम पंचायत ने समाजसेवियों, सेठ, साहूकारों से लेकर समाज के मानिंद लोगों, ग्राम प्रधानों के साथ जिलाधिकारी जसजीत कौर व सीडीओ अंकुर कौशिक के संरक्षण में आर्थिक सहयोग जुटाने की दिशा में एक 55 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसमें से 10 कमेटी के संरक्षक बनाए गए हैं।

जिसमें में भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र एवं समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह लहूरी, ब्लॉक प्रमुख कुड़वार प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह,आरपी सिंह, राजकुमार तिवारी, राजमणि पांडेय, हंसराज मिश्र, गांधी सिंह, ऋषि नारायण मिश्रा और आलोक तिवारी शामिल हैं।डीएम जसजीत कौर ने श्री मिश्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से गौशाला में रह रही गायों एवं गोवंशों के संरक्षण के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।सरकारी स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही। खुले में अब आवारा मवेशी नहीं घूम सकेंगे। उन्हें पकड़वाकर गौशाला में रखवाय जाएगा।सीडीओ अंकुर कौशिक ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। कहा क प्रशासन का प्रयास है कि मवेशियों को पकड़वाकर गौशाला में रखवाया जाएगा।

भाजपा नेता ने शुरू की महत्वपूर्ण पहल,लोगो ने बढ़ाया हाथ

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्र ने सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशालाओं को गोद लेकर हरा चारा उपलब्ध कराने के साथ गौ संरक्षण करने का अभियान कुड़वार ब्लॉक के अगई गोशाला से शुरू हुआ। गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा नेता विद्यालयों को गोद लेने एवं अस्पतालों को गोद लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मुहिम की पहल को सफल बना रहे है।इतना नही श्री मिश्र परिषदीय विद्यालय से लेकर डिग्री कॉलेज को गोद लेकर उसमें बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है ।

श्री मिश्र ने कहा कि कुड़वार ब्लॉक के अगई ग्राम पंचायत से गौशालाओं को गोद लेने का कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसके बाद धनपतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवटली के वृहद गौशाला को गोद लेने का अभियान शुरू किया जाएगा।