Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर बेसिक महकमे के सरकारी सिस्टम पर बड़ा सवाल:-स्कूलो में सफाई कर्मी के बजाय पैरेंट्स ने उठाई झाडू,साफ किया विद्यालय…

  • बीएसए साहिबा जरा मोटी कमाई की बजाय इधर भी ध्यान दीजिए…?

सुल्तानपुर।जिले में सरकारी स्कूल स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहे हैं। सरकारी सफाई कर्मी ड्यूटी पर नहीं आ रहे, जिससे स्कूलों में कूड़ा का ढेर जमा हो गया है।जहां बच्चों के पैरेंट्स ने झाड़ू हाथ में लेकर स्वयं स्कूल की सफाई किया है। यही नहीं जिले की बीएसए साहिबा तो मोटी कमाई को लेकर ही एक्टिव नजर आती है उन्हें शायद विद्यालय की साफ़ सफाई से कोई लेना देना ही नहीं है जिसके चलते बेसिक महकमा अपने बुरे दिनों से गुजर रहा है।

ऐसा ही एक मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र से सामने आया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर का है।विद्यालय में साफ-सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मी की है। लेकिन वह विद्यालय नहीं आ रहे हैं, जिससे विद्यालय में कूड़े का अंबार लग गया। कचरे का ढेर देख अभिभावकों ने उसे साफ करने का बीड़ा उठाया।शुक्रवार को स्कूल खुलने पर क्षेत्र के अनूप कुमार तिवारी, महेश तिवारी, रामकुमार यादव,दुर्गा प्रसाद,निर्मल मिश्रा, हनुमानदत्त पांडे, राम गोपाल, घनश्याम, मुकेश आदि लोग झाड़ू लेकर स्कूल पहुंचे।वही प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा के सहयोग से विद्यालय की साफ-सफाई की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सफाई कर्मी यहां कभी नहीं आते। कई बार शिकायत किया गया जिसे अनसुना कर दिया गया। वही अभिभावकों द्वारा सफाई किये जाने की चर्चा जोरों पर है।