Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बेसिक स्कूल की शिक्षिका ने दिखाई हैवानियत:- मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा,अभिभावक व ग्रामीणों में आक्रोश..

  • पहाड़ा नहीं सुना पाने पर डंडे से की जमकर पिटाई, पीठ पर जमा खून।

सुल्तानपुर।जिले में प्राइमरी स्कूल की एक शिक्षिका ने कक्षा तीन के छात्र की जमकर धुनाई किया।जिससे अभिभावक व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।जिम्मेदार जांच की बात कह पल्ला झाड़ रहे है।

वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।छात्र शिक्षिका को पहाड़ा नहीं सुना सका। ऐसे में शिक्षिका का पारा इतना चढ़ा की छात्र को दरिंदे की तरह पीट डाला। पिटाई के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक मामले का संज्ञान नहीं लिया है। मामला जिले के कूरेभार ब्लॉक अंतर्गत प्राइमरी स्कूल फुलौना का है। यहां के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मासूम छात्र कह रहा है कि गुणा नहीं आने पर रीता मैम हमें मारी हैं।

जब उससे जानकारी की गई कि किस चीज़ से शिक्षिका ने मारा तो उसने बताया कि डंडे से पीठ पर मारा है। दर्द से छात्र का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला उस वक़्त खुला जब छात्र ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से जिले में बैठे शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर ब्लॉक व तहसील स्तर के अधिकारियों ने संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझा। इस पूरे मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी कूरेभार राम तीर्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा वीडियो वायरल होने की हमें जानकारी नहीं है। हां अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।