Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज रेल ट्रैक पर आर्मी के हवलदार का मिला शव,पारिवारिक कलह बताई जा रही मौत की वजह…

सुल्तानपुर। जिले में आर्मी के रिटायर्ड हवलदार ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना अयोध्या-प्रयागराज रेल ट्रैक पर गोसाईगंज थानाक्षेत्र के द्वारिकागंज रेलवे स्टेशन के निकट की है। हालांकि पुलिस इसे साधारण दुर्घटना ही मान रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है।

मंगलवार को द्वारिकागंज रेलवे स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर वृद्ध की लहूलुहान लाश मिलने से हड़कंप मच गया। कुछ समय में शव की पहचान गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चांदपुर सैदोपट्टी गांव निवासी जब्बीर अहमद (80) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई ने घटना के बाबत तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि उनका भाई कम सुनते थे। आज वो ट्रैक के पास खेत जा रहे थे कि इंजन की आवाज नहीं सुन सके और चपेट में आने से उनकी जान चली गई। उधर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक जब्बीर ट्रैक के किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे। जब मालगाड़ी के 65-68 डिब्बे पास हो गए और 3-4 डिब्बे बचे थे तो वे अपने स्थान से उठे और उसके नीचे जाने की कोशिश की। नतीजा ये हुआ कि उनका बांया हाथ कट गया। मालगाड़ी ने उन्हें दूर फेका जिससे सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि मृतक जब्बीर अहमद सेना से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए उसके बाद उन्होंने कानपुर गन फैक्ट्री में जॉब किया और वहां से भी वे रिटायर्ड हुए। दोनों स्थानो से उनको पेंशन मिलती थी। मृतक के चार पुत्र हैं। सबसे बड़े जव्वाद आर्मी में सूबेदार के पद से रिटायर्ड होकर लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। उसके बाद नौशाद जो हाफिज हैं वे गांव में ही रहते हैं। निसार व मेराज ये सऊदी अरब में रहते हैं। मृतक अपनी पत्नी के साथ ही रहते थे। सभी पुत्रों को जमीन आदि बांट दिया था। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में फरीदीपुर क्षेत्र में उन्होंने जमीन बेची थी, दूसरे नंबर का पुत्र लगातार पैसों की मांग कर रहा था। कल भी झगड़ा हुआ फिर वो अपना परिवार लेकर कानपुर स्थित अपनी सुसराल चला गया था।