Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

Sultanpur:पासिंग आउट परेड पूरी कर UP POLICE को मिले 619 जाबांज दरोगा..

उत्तर प्रदेश पुलिस को आज 619 जाबांज दारोगा की सौगात मिल रही है। इसके लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अमहट में पासिंग आउट परेड कराई गई। परेड की सलामी मुख्य अतिथि एडीजी अजय आनंद ने ली। इस मौके पर प्रशिक्षु दारोगाओं के परिजनों समेत विशिष्ट जन मौजूद रहे।

पीटीएस के अधीक्षक आईपीएस बृजेश मिश्रा के निर्देशन में हो रही पहली पासिंग आउट परेड में सभी प्रशिक्षुओं के परिवारों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण में अधिकांश दारोगा पश्चिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों से सैकड़ों की संख्या में परिजन पहुंचे हुए हैं।

निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे से परेड आरंभ हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एसपी सोमेन बर्मा, पूर्व जिला जज आरपी शुक्ल, राणा प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य अंग्रेज सिंह राणा, सीओ शिवम मिश्र समेत शहर के प्रबुद्धजनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया