Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अधिवक्ता हत्याकांड के 50 हजार इनामिया फरार आरोपियों के घर की कुर्की के कार्रवाई के बाद गरजा बुलडोजर

  • चला बुलडोजर, जल्द हाजिर हो आरोपी किया गया अनाउंस
  • मेरे क्षेत्र में मैं गैगेस्टर को बर्दाश्त नहीं करती-मेनका संजय गांधी

सुल्तानपुर। अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के 50हजार इनामिया व फरार आरोपियों के घर भारी पुलिस बल के साथ डुग्गी मुनादी करते हुए जल्द से जल्द हत्यारोपियो को हाजिर होने का फरमान लाउड स्पीकर के जरिए किया गया।इस दौरान मुख्य आरोपी के मुख्य गेट को बुलडोजर से ढहा भी दिया गया।82 की कार्यवाही से ही हड़कंप मच गया है।
शनिवार को 50,000 का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिराज अहमद उर्फ पप्पू के प्यारेपट्टी स्थित आवास के मुख्य गेट पर बुलडोजर चलाया गया। धारा 82 कार्रवाई के तहत सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले ढांचे पर बुलडोजर गरज उठा। बुलडोजर चलने की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

वही दूसरे आरोपी प्रिंस उर्फ इस्माइल के घर पर भी नोटिस चस्पा की गई।इस दौरान सदर तहसीलदार अरविंद तिवारी,नायब दीपांकर व कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर केएम सिंह, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय,दरोगा दीपेंद्र सिंह, आरके रावत, शारदेंदु दुबे,धर्मेंद्र मिश्र,नियाजी हुसैन की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।अब तक सात अभियुक्त इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। सिराज और प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए सीजेएम के यहां से जारी 82की नोटिस को तामील कराने हेतु एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर कार्रवाई की गई।

सख्त से सख्त कार्यवाही करे पुलिस, हाजिर न होने पर चलाए बुलडोजर- मेनका

अधिवक्ता मो.आजाद के हत्या कांड पर सांसद मेनका संजय गांधी ने पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है।ऐसे अपराधियों को मेरे संसदीय क्षेत्र में रहने का हक नहीं है।यदि हाजिर न हो तो बुलडोजर चलाए।फिर से गैंगस्टर लगाए।तत्काल जेल भेजने का काम करे।इनसे जिले वासियों में भय है।कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।जो लोग संरक्षण दे रहे है उन्हे ट्रेस आउट कर जांच किया जाय।सांसद मेनका के तेवर भांप पुलिस सक्रिय हो गई हैं।