
- प्रबधक ओम प्रकाश पाण्डेय ने भेट किया अंग वस्त्र,राम चरित मानस
सुल्तानपुर।गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमे महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए पांच शिक्षको को सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र,राम चरित मानस भेंट किया गया।
रिटायर प्राध्यापकों में डॉ.विनोद कुमार सिंह,डॉ.महेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ अरुण कुमार मिश्र,प्रोफेसर डॉ विनायक कुमार तिवारी और प्रोफेसर डॉ अनुराग रत्न को अंग- वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं शिक्षक- सम्मान धनराशि देकर सम्मानित एवं विदा किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी ने प्राध्यापकों द्वारा पूरी ईमानदारी एवं समर्पण से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अनुकरणीय बताया।अध्यक्ष आत्माराम मुरारका ने सेवानिवृत्त अध्यापकों को साधुवाद देते हुए उनके सुखी,समृद्ध एवं दीर्घ जीवन की कामना की। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य के रूप में सेवानिवृत्त होने वाले डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने महाविद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रबंधक डॉ ओमप्रकाश पांडे बजरंगी के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली को महाविद्यालय के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
वर्तमान प्राचार्य प्रो. डॉक्टर अंग्रेज सिंह राणा ने सेवानिवृत्त प्राध्यापकों के प्रति अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त की और उनकी शिक्षक के रूप में सेवाओं की प्रशंसा की। महाविद्यालय शिक्षक संघ- इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शक्ति सिंह ने सेवानिवृत्त अध्यापकों के व्यक्तित्व की प्रशंसा किया। संघ के मंत्री प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार मिश्र ने आमंत्रित अतिथियों और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रामनिवास अग्रवाल, उपाध्यक्ष ईश्वर शरण सक्सेना तथा प्राध्यापकों में प्रोफेसर समीर सिन्हा, प्रोफ़ेसर मोहम्मद शाहिद,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.राजीव श्रीवास्तव, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, प्रो. नीलम त्रिपाठी,प्रो. अरविंद चतुर्वेदी, डॉ.अनुज कुमार पटेल,डॉ दिनकर प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।