
- संकट मोचन मन्दिर में हनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर होते हैं कष्ट।
- जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने चखा महाप्रसाद।
सुल्तानपुर-अयोध्या जिले के बार्डर पर कूरेभार थाना क्षेत्र के हनुमत पुरम (पिपरी साई नाथपुर) में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Mandir Sultanpur) का 19 वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्थापना दिवस पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। मानस पाठ,हवन व महाप्रसाद के साथी ट्रस्ट की तरफ से रामनामी गमछा व सुंदरकांड की बुक देकर सम्मानित किया गया।

सिद्ध पीठ संकट मोचन धाम( Sankat Mochan Hanuman Ji)में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा 19 वर्ष पहले रामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष राम चंद्र परम हंस व प्रेम दास रामायणी समेत विद्वान संतो की मौजूदगी में विधि विधान पूर्वक की गयी थी।इसी गांव में जन्मे वर्तमान में वर्ष 1989 से अमेरिका में वरिष्ठ वैज्ञानिक व एफडीए में कार्यरत व संकट मोचन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डा.आरएस द्विवेदी ने निर्माण कराया था।तब से हर वर्ष वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया जाता हैं।

जिसमे सैकड़ो भक्तो के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी महा प्रसाद चखा।संकट मोचन फाउंडेशन के महासचिव अशोक द्विवेदी व अन्य जिम्मेदारों ने स्थापना दिवस पर पहुंचे सभी प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक नेताओं को रामनामी गमछा व सुंदरकांड की प्रति भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया।

संकट मोचन फाउंडेशन के मीडिया प्रबंधक अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi Sultanpur) ने कलयुग के देवता हनुमान जी की भक्ति को अतुलनीय बताते हुए कहा कि कलियुग में वे ही एकमात्र ऐसे भक्त हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम को अपने वश में कर लिया। कलियुग में मनुष्यों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने, वांछित फल पाने व किसी भी विकट समस्या से उबरने के लिए श्री हनुमान जी ही सक्षम है।मन्दिर के पुजारी अनिल शास्त्री ने कहा कि संकट मोचन मन्दिर एक सिद्ध पीठ है मन्दिर में भक्तों के मत्था टेकने से ही संकट दूर हो जाते है।दर्शन करने व मन्नते मांगने सुल्तानपुर,अयोध्या,अमेठी व बाराबंकी तक के भक्त आते है।

महाप्रसाद में जिले के स्वतंत्र निदेशक खनिज मंत्रालय डा.सीतासरन त्रिपाठी,भाजपा नेता राम चरित्र पांडेय,पूर्व मंत्री पुत्र डा.मुकेश तिवारी, विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह,अधिवक्ता संघ महासचिव हेमंत मिश्र, सीएमओ डा.डीके त्रिपाठी,डीपीआरओ आरके भारती,एसडीएम सदर सीपी पाठक,अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव,कोतवाल कूरेभार लक्ष्मी कांत मिश्र, डा.आदित्य दुबे,विकास शुक्ल,पत्रकारों में राकेश तिवारी,अशोक मिश्र,सुनील राठौर,इंद्र नारायण तिवारी,अशोक शुक्ल,श्रवण पांडेय,राजेश तिवारी,प्रधान कूरेभार सुरेश गुप्ता,सेमरौना त्रिनेत्र पांडेय,पिपरी रमेश वर्मा,फार्मासिस्ट मौर्य जी,युवा समाजसेवी अरविंद टिंकू,रक्त दानी अभिषेक सिंह,सुशांत,निशांत,गांव देहात मीडिया के फाउंडर अंजनी तिवारी,जय प्रकाश पांडेय,स्थानीय संयोजक अभिषेक द्विवेदी,कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र,अभिनव द्विवेदी,अमित द्विवेदी,अनुराग ,राहुल,समेत हजारों भक्त स्थापना दिवस समारोह मे शामिल हुए।स्थापना दिवस समारोह में आये हुए व हर तरह से सहयोग करने वाले सभी भक्तों का संकट मोचन फाउंडेशन के सचिव अशोक द्विवेदी धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
